ETV Bharat / state

हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन को लेकर CM ने की बैठक, जानिए कब होगा शुरू - हिसार एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने हिसार में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (hisar international airport) के संचालन के संबंध में बैठक की. बैठक में बताया गया कि अक्टूबर, 2022 तक एयरपोर्ट को संचालित कर दिया जाएगा.

Hisar airport meeting cm khattar
hisar international airport
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार जिले में आगामी अक्टूबर, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (hisar international airport) संचालित कर दिया जाएगा. जिसके तहत हवाई जहाजों का आवागमन शुरू होगा. ये जानकारी मंगलवार देर शाम हिसार में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई. ये बैठक चंडीगढ़ में हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे आगामी मई, 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इसी कड़ी में सितंबर, 2022 तक एयरपोर्ट में लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा.

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि हिसार के विकास के तहत एक कमेटी का गठन किया गया ताकि हिसार को एक सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके. इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिए मिर्चापुर व डुंडूरपुर पर क्लाई ओवर कनेक्टिविटी का एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फलाइट को भी पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- राहत: लगातार चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत

इसके अलावा, एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग टर्मिनलों का भी निर्माण किया जाएगा. जिनका दिसंबर के अंत तक डिजाइन तैयार कर दिया जाएगा. इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मेट्रो की सुविधा देने पर संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और कार्गों की सुविधा भी आसान हो सकें. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है ताकि यहां पर विशेष प्रकार के उद्योगों को स्थापित किया जा सके और राज्य के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सकें.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में प्रदूषण फैलाया तो कटेगा भारी-भरकम चालान, नगर निगम ने बनाई 160 टीमें

इसी प्रकार, बालसंमद की कैनाल के डायवर्जन, एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए बिजली स्टेशन की स्थापना व विभिन्न बिजली की लाइनों के शिफ्टिंग के संबंध में भी चर्चा कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा कर दिया जाए. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार जिले में आगामी अक्टूबर, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (hisar international airport) संचालित कर दिया जाएगा. जिसके तहत हवाई जहाजों का आवागमन शुरू होगा. ये जानकारी मंगलवार देर शाम हिसार में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई. ये बैठक चंडीगढ़ में हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे आगामी मई, 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इसी कड़ी में सितंबर, 2022 तक एयरपोर्ट में लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा.

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि हिसार के विकास के तहत एक कमेटी का गठन किया गया ताकि हिसार को एक सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके. इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिए मिर्चापुर व डुंडूरपुर पर क्लाई ओवर कनेक्टिविटी का एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फलाइट को भी पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- राहत: लगातार चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत

इसके अलावा, एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग टर्मिनलों का भी निर्माण किया जाएगा. जिनका दिसंबर के अंत तक डिजाइन तैयार कर दिया जाएगा. इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मेट्रो की सुविधा देने पर संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और कार्गों की सुविधा भी आसान हो सकें. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है ताकि यहां पर विशेष प्रकार के उद्योगों को स्थापित किया जा सके और राज्य के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सकें.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में प्रदूषण फैलाया तो कटेगा भारी-भरकम चालान, नगर निगम ने बनाई 160 टीमें

इसी प्रकार, बालसंमद की कैनाल के डायवर्जन, एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए बिजली स्टेशन की स्थापना व विभिन्न बिजली की लाइनों के शिफ्टिंग के संबंध में भी चर्चा कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा कर दिया जाए. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.