चंडीगढ़: बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जेलों को लेकर एक नया कॉन्सेप्ट तैयार किया है. जेल मंत्री ने प्रदेश में हाई सेंसर जेल बनाने का ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा की जेलें और भी आधुनिक होंगी. ये जेल प्रदेश की सबसे आधुनिक जेल भोंडसी और रोहतक सुनारिया जेल से भी कहीं आगे होंगी.
हरियाणा में होगी हाइली सेंसेटिव जेल
जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि इस जेल में कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी और तमाम तकनीकों से लैस उपकरण इस जेल में लगाए जाएंगे.
उन्होंने ये भी बताया कि इस हाईटेक जेल में कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी इस तरह लगेगी कि एक अधिकारी या कर्मचारी कुछ ही दिन इस जेल में ड्यूटी कर पाएगा और भविष्य में उनकी दोबारा इस जेल में कभी भी ट्रांसफर ना हो. जेल का ड्यूटी चार्ट रोटेट होता रहेगा.
वर्तमान जेल व्यवस्था पर उठ रहे कई सवाल
एक तरफ जेल मंत्री ने नई आधुनिक जेल की बात कही है तो वहीं 4G जैमर लगाने का प्रोजेक्ट अभी तक अधूरा पड़ा है और हरियाणा की जेलों में मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4G जैमर लगाने के प्रोजेक्ट पर बात उठती रही औमर कागजों में फाइलें चलती रही लेकिन आज तक किसी भी जेल में 4G जैमर नहीं लगाए गए हैं.
वहीं राजस्थान जैसे प्रदेश में ओपन एयर जेल का कंसेप्ट सफल होने के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी इस कॉन्सेप्ट में रूचि दिखाई थी, लेकिन अब नए जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने ओपन एयर जेल के कॉन्सेप्ट से भी किनारा कर लिया है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, बिजली चोरी के आरोपी अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई