चंडीगढ़: देशभर के कई राज्यों में तांडव मचा चुका तौकते तूफान अब अगले 24 घंटों में चंडीगढ़ से टकरा सकता है. मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को देखते हुए चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस की ओर से लोगों के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जानमाल के नुकसान को बचाया जा सके.
एस्टेट ऑफिस की ओर से कहा गया है कि जिन लोगों की कारें या अन्य वाहन पेड़ के नीचे पार्क किए गए हैं तो तुरंत उन्हें वहां से हटा लें. वाहनों को अंडरग्राउंड पार्किंग, घर के अंदर या किसी खुली जगह पर पार्क कर दें ताकि कोई नकुसान न हो.
ये भी पढ़ें: समुद्री इलाकों में तांडव मचाने के बाद हरियाणा की तरफ बढ़ रहा तूफान तौकते, इस दिन तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
ये भी कहा गया है कि अगर बालकोनी में हल्की वस्तुएं रखी है या दीवारों पर गमले या अन्य सामान लटका रखा है तो उन्हें भी वहां से हटा लें ताकि तूफान आने पर ये इधर-उधर जाकर न गिरें. वहीं घर के दरवाजे खिड़कियों को भी अच्छी तरह से चेक कर लें और सभी दरवाजे और खिड़कियां ठीक तरीके से बंद कर लें ताकि उनके शीशे ना टूट जाए.