चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में शनिवार सुबह अचानक तेज बारिश (Heavy Rain Chandigarh) हुई. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे की लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. हालांकि मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में बारिश नहीं हुई थी. जिससे तापमान भी बढ़ गया था. उमस की वजह से लोगों को गर्मी काफी परेशान कर रही थी, लेकिन शनिवार सुबह आई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी है.
मौसम विभाग की ओर से बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी गई थी. मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि हवा के निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम इलाके की ओर बढ़ रहा है. जिससे उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से 20, 21 और 22 अगस्त को मौसम में बदलाव की बात कही थी. 20 अगस्त को चंडीगढ़ में बादल छाए रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई थी. 21 अगस्त यानी आज सुबह से ही बारिश शुरु हो गई. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.
बारिश ना होने की वजह से चंडीगढ़ का तापमान 35 डिग्री को पार कर गया था, जो अगस्त के महीने के सामान्य तापमान से करीब 3 डिग्री ज्यादा था. हवा में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से उमस बढ़ गई थी, जिससे लोग ज्यादा गर्मी महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में भारी बारिश से जलभराव, तालाब बनी सड़कें, देखें वीडियो
बारिश के बाद चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी शहर में बारिश होने की प्रबल संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा अगले हफ्ते सोमवार, मंगलवार, बुधवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.