चंडीगढ़: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड समीक्षा और वैक्सीनेशन कार्य पर वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij meeting with Union health minister) ने भी हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को हरियाणा में वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाले वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक में जानकारी दी कि हरियाणा में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की 3 जनवरी से होनी वाली वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 15 लाख 40 हजार है. जिनके लिए अभी करीब 10 लाख कोवैक्सीन की डोज (Covaccine Dose For Children In Haryana) की अवश्यकता है. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 98 प्रतिशत व्यस्क लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 70 प्रतिशत व्यस्क लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
ये पढ़ें- गुरुग्राम बना कोरोना हॉट स्पॉट, वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की मॉल्स में नो एंट्री
स्वास्थ्य मंत्री विज ने बताया कि प्रदेश में 50 बेड्स से बड़े सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाना अनिवार्ड किया गया है. 84 सरकारी और 54 प्राइवेट हॉस्पिटलों में पीएसए प्लांट चालू कर चुके हैं, बाकी में भी शुरू कर रहे हैं ताकि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर बन सके. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त दवाइयां, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर हैं. एक जिले को छोड़ कर बाकी सभी जिलों में अरटीपीसीर लैब्स शुरू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर बंद, दुकानें शाम पांच बजे तक खुलेंगी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP