नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के यात्री पीए (पब्लिक अनाउंसमेंट) सिस्टम पर सामान्य घोषणा के बजाय मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर द्वारा गलती से हरियाणवीं गाना '2 नंबरी' चला देने के बाद हैरान रह गए. इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप है, जिसमें गाने को सुना जा सकता है. एक अधिकारी ने कहा कि गाना जानबूझकर नहीं बजाया गया था. हो सकता है कि ट्रेन ऑपरेटर द्वारा गलती से ऐसा किया गया हो.
एक ट्विटर यूजर अमनदीप ने कहा कि मुझे दिल्ली से प्यार क्यों है. वीडियो को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जो अब वायरल हो गया है. यात्रियों को दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गाने को कुछ सेकंड के लिए सुना जा सकता था. फिर इसे बंद कर दिया गया. ट्विटर और सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ मजेदार कमेंट्स शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में शामिल होने के बाद हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर'.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यात्री अपने स्टेशन के आने का इंतजार कर रहे थे. तभी आगामी स्टेशन के अनाउंसमेंट की जगह हरियाणवी गाना बजने लगा. गाना बजते ही मेट्रो में सवार यात्री एक बार तो हैरत में पड़ गए. इसके बाद कुछ क्षण के इस वीडियो को उन्होंने अपने फोन में कैप्टर कर लिया और इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी-अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.
(आईएएनएस)