ETV Bharat / state

VIDEO: कसूता है रेणुका पंवार का 'टाटा सूमो' वाला गाना, अबतक लाखों ने देखा - नया हरियाणवी गाना टाटा सोमो

अपनी आवाज से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) का एक और गाना धूम मचा रहा है. इस गाने को तीन दिन के अंदर 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आप देखिए ये मजेदार गाना-

haryanvi singer renuka panwar
रेणुका पंवार का नया गाना मचा रहा धमाल
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 5:26 PM IST

चंडीगढ़: कम वक्त में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) का बड़ा चेहरा बन चुकी रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) का एक और गाना रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं नए हरियाणवी गाने ( New Haryanvi Song) टाटा सूमो ( Haryanvi Song Tata Sumo) की.

अब ये नया गाना भी रेणुका पंवार के हिट गानों की लिस्ट में शामिल होता दिखाई दे रहा है. सिर्फ तीन दिन के अंदर इस गाने को 34 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं. अब तक वीडियो को 3,410,061 बार देखा जा चुका है. हालांकि, गाने में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. इसे प्रेम वत्स और प्रगति पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की काफी अच्छी केमेस्ट्री दिखाई दे रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़िए: सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

गाने में पति-पत्नी के बीच गाड़ी को लेकर प्यारी सी नोकझोंक दिखाई गई है. यहां पर ये भी बता दें कि हर बार की तरह इस गाने में भी रेणुका पंवार (Renuka Panwar) डांस करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा ये भी बता दें कि इस गाने पर रेणुका पंवार ने इंस्टाग्राल पर रील भी बनाया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में रेणुका नीले रंग के सूट में 'टाटा सूमो' गाने में थिरक रही हैं.

ये भी पढ़िए: Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल, यूट्यूब पर 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज

गौरतलब है कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. कुछ दिनों पहले ही रेणुका पंवार ने एक के बाद एक 6 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले रेणुका ने '52 गज का दामन' भी गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे.

ये भी पढ़िए: जिसके हरियाणवी गाने ने दुनिया को बनाया दीवाना, मिलिए उस सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार से

चंडीगढ़: कम वक्त में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) का बड़ा चेहरा बन चुकी रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) का एक और गाना रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं नए हरियाणवी गाने ( New Haryanvi Song) टाटा सूमो ( Haryanvi Song Tata Sumo) की.

अब ये नया गाना भी रेणुका पंवार के हिट गानों की लिस्ट में शामिल होता दिखाई दे रहा है. सिर्फ तीन दिन के अंदर इस गाने को 34 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं. अब तक वीडियो को 3,410,061 बार देखा जा चुका है. हालांकि, गाने में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. इसे प्रेम वत्स और प्रगति पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की काफी अच्छी केमेस्ट्री दिखाई दे रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़िए: सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

गाने में पति-पत्नी के बीच गाड़ी को लेकर प्यारी सी नोकझोंक दिखाई गई है. यहां पर ये भी बता दें कि हर बार की तरह इस गाने में भी रेणुका पंवार (Renuka Panwar) डांस करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा ये भी बता दें कि इस गाने पर रेणुका पंवार ने इंस्टाग्राल पर रील भी बनाया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में रेणुका नीले रंग के सूट में 'टाटा सूमो' गाने में थिरक रही हैं.

ये भी पढ़िए: Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल, यूट्यूब पर 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज

गौरतलब है कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. कुछ दिनों पहले ही रेणुका पंवार ने एक के बाद एक 6 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले रेणुका ने '52 गज का दामन' भी गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे.

ये भी पढ़िए: जिसके हरियाणवी गाने ने दुनिया को बनाया दीवाना, मिलिए उस सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.