चंडीगढ़: साल 2021 में हरियाणा की राजनीति में भी जमकर बयानबाजियों (Controversial Political Statement In Haryana) का दौर चला. सीएम हो या सांसद, पक्ष के नेता हों या विपक्ष के, सभी ने खुद को सबसे बड़ा 'बयानवीर' साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस बीच कुछ नेताओं की जुबान फिसली और बयानबाजियों के चस्के की वजह से खूब फजीहत हुई. कई नेताओं को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा.
ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर दिया विवादित बयान: 6 सितंबर, 2021 को भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल पर विवादित बयान (Op cahutala Controversial statement) दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तुलना पशु से की है. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें खट्टर कहते हैं. खट्टर का मतलब ही आप सीधा जानते हो, ये भी मुझे ही आपको बताना पड़ेगा.
दरअसल, यूपी में हुई किसानों की महापंचायत को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सीएम खट्टर के इसी बयान पर ओपी चौटाला प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु नकारा हो जाते हैं हम उनको खट्टर कहते हैं और खट्टर नकारा पशु है और मैं नकारा पशु की बात नहीं करना चाहता.
ये पढ़ें- ओपी चौटाला ने पशु से की सीएम खट्टर की तुलना, बताया आवारा-नकारा
सीएम का लट्ठ उठाने वाला बयान: 3 अक्टूबर 2021 को अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal controversial statement) का किसानों को लेकर विवादित बयान सामने आया. चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने ये विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.
ये पढ़ें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
अरविंद शर्मा बोले- हाथ काट देंगे: 6 नवंबर, 2021 को रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का विवादित बयान (Mp Arvind sharma Controversial statement) सामने आया. 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है. जिला रोहतक के किलोई गांव के प्राचीन शिव मंदिर में भी लाइव कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे थे. जहां किसानों ने उन्हें मंदिर में ही घेर लिया. मनीष ग्रोवर को वहां से निकलने के लिए काफी हाथ पैर मारने पड़े.
इस घटना का विरोध करने के लिए अगले दिन रोहतक में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मनीष ग्रोवर को साथ लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak BJP MP Arvind Sharma) ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई. इस दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि, 'अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएग तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं.'
ये पढ़ें- मनीष ग्रोवर पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे, हाथ उठे तो हाथ काट देंगे: अरविंद शर्मा
देवेंद्र बबली ने प्रदर्शनकारी किसानों को दी गाली: 1 जून, 2021 को टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली (Devender singh Babali abused farmers) और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई. इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें किसानों की तरफ से नारे और गालियों की आवाज आ रही है. वहीं एक वीडियो क्लिप में विधायक देवेंद्र सिंह बबली भी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए. जब विधायक वहीं पहुंचे तो किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. अगले कुछ ही मिनट में स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.
ये पढ़ें- विरोध से तमतमाए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों को दी गाली! किसानों ने दी ये चेतावनी
किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान: 13 फरवरी, 2021 को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लेकर विवादित बयान (jp dalal controversial statement on farmers death) दे दिया. कृषि मंत्री ने आंदोलन में मरे किसानों को स्वेच्छा से मरने की बात कह कर मजाकिया लहजे में संवेदना दी और कहा कि ये किसान घर होते तो भी मरते. कृषि मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने बयान पर तर्क दिया कि जहां लाख-दो लाख किसान एकत्रित हो, उनमे 200 किसानों की मृत्य औसतन तौर पर हो जाती है.
ये पढ़ें- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
सांसद रामचंद्र जांगड़ा का किसान आंदोलन पर विवादित बयान: 19 जून, 2021 को बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन (mp Ramchandra jangra on farmers agitation) किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि किसान आंदोलन की आड़ में धरनास्थलों पर वेश्यावृत्ति और नशाखोरी चल रही है. धरनास्थलों पर कई तरह के अनैतिक काम हो रहे हैं. जांगड़ा ने कहा था कि इस आंदोलन से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. धरनों पर किसान नहीं बल्कि चंदाखोर बैठे हैं. धरनों पर शराब पी जाती है. आसपास के ग्रामीणों से मारपीट की जाती है.
ये पढ़ें- बीजेपी सांसद का बड़ा आरोप, 'किसान आंदोलन की आड़ में धरनास्थल पर चल रही वेश्यावृत्ति और नशाखोरी'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP