चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 तक हर जिले में ओल्ड एज होम हरियाणा सरकार की तरफ से बनाया जाएगा. हर जिले में बनाए जाने वाले ओल्ड एज होम में 150 लोगों की क्षमता होगी. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से हलफनामा सौंपते हुए बताया गया है कि हरियाणा सरकार ने सभी राज्यों में ओल्ड एज होम बनाने की सीमा को 2024 कर दिया है.
इस साल में इतने ओल्ड एज होम होंगे तैयार
इससे पहले हरियाणा सरकार की तरफ से 2028 तक का लक्ष्य रखा गया था. हरियाणा सरकार की तरफ से 2028 का जो लक्ष्य रखा गया था. उसके तहत 2019-22 में 5 जिलों में ओल्ड एज होम, 2016 से 28 में पांच ओल्ड एज होम, 2022 से 24 तक 7 ओल्ड एज होम और 2024 से 26 में 5 ओल्ड एज होम के निर्माण की योजना थी.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग AAP और कांग्रेस का ज्वाइंट वेंचर- अनिल विज
इसके बाद हाइकोर्ट की तरफ से इस अवधि को कम करने को कहा गया था. जिसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से इसे 2028 से कम करते हुए 2024 का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पंजाब सरकार ने 2022 तक पंजाब के हर जिले में ओल्ड एज होम बनाने का लक्ष्य रखा है.
गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में ओल्ड एज होम बनाने से जुड़ी याचिका पर पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की तरफ से जानकारी सामने रखी गई. जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से इस याचिका का निपटारा कर दिया गया है.