ETV Bharat / state

Weather Update: हरियाणा में आज बढ़ेगी गर्मी, 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान - meteorological department chandigarh

आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान को मानें तो हरियाणा में 28 और 29 मई को मौसम खुश्क रहेगा और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार रहने की संभावना है.

haryana weather update today
haryana weather update today
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:26 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नौतपा के कारण गर्मी बढ़ने लगी है. राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है. मौसम विभाग (meteorological department chandigarh) के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान को मानें तो हरियाणा (haryana weather update) में 28 और 29 मई को मौसम खुश्क रहेगा और तापमान 43 डिग्री के पार जाने की संभावना है.

हरियाणा के इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मई को प्रदेश का मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अंधड़ और बूंदाबांदी को येलो अलर्ट (yellow alert in haryana) जारी किया है. जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और महेंद्रगढ़ में बिजली कड़केगी, तेज हवा चलेगी और बूंदाबांदी हो सकती है.

पांच बड़े शहरों में ये रहेगा तापमान-

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
करनाल4221
गुरुग्राम4024
फरीदाबाद4024
हिसार4325
अंबाला4123

ये भी पढे़ं- YAAS CYCLONE: हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, जानिए क्या होता है रेड, ऑरेंज, ब्लू और येलो अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में नौतपा के कारण गर्मी बढ़ने लगी है. राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है. मौसम विभाग (meteorological department chandigarh) के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान को मानें तो हरियाणा (haryana weather update) में 28 और 29 मई को मौसम खुश्क रहेगा और तापमान 43 डिग्री के पार जाने की संभावना है.

हरियाणा के इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मई को प्रदेश का मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अंधड़ और बूंदाबांदी को येलो अलर्ट (yellow alert in haryana) जारी किया है. जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और महेंद्रगढ़ में बिजली कड़केगी, तेज हवा चलेगी और बूंदाबांदी हो सकती है.

पांच बड़े शहरों में ये रहेगा तापमान-

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
करनाल4221
गुरुग्राम4024
फरीदाबाद4024
हिसार4325
अंबाला4123

ये भी पढे़ं- YAAS CYCLONE: हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, जानिए क्या होता है रेड, ऑरेंज, ब्लू और येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.