चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम (haryana weather update) का मिजाज़ बदल गया है. 29 मई की रात से ही हरियाणा में तेज हवाएं चल रही हैं. कई जिलों में हल्की बूंदाबादी (rain in haryana today) भी देखने को मिली है. ऐसा ही मौसम 31 मई यानी आज भी रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान (haryana weather forecast) की मानें तो आज हरियाणा के अधिकतर जिलों में काले बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.
अंधड़ के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग (indian meteorological department) के अनुसार आज हरियाणा में आंधी की संभावना है. इसी के तेज बिजली भी कड़केगी और बारिश होगी. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग की मानें तो पूरे दिन मौसम सुहावना रहेगा और तापमान में काफी कमी देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में देर रात तूफान से हाहाकार! कहीं सड़कों पर गिरे पेड़, तो कहीं गाड़ियां हुई चकनाचूर