चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदल गया है. मई महीने की शुरुआत में ही लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली है लेकिन तापमान में गिरावट बुधवार तक देखी जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट और साथ लगते राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं सोमवार को दोपहर के बाद अचानक हरियाणा और पंजाब पर घने बादलों की चादर देखी गई है.
मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज एलर्ट जारी करते हुए हरियाणा और पंजाब को चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में इसी तरह मौसम करवट लेता रहेगा. साथ ही मौसम में आई गिरावट से जहां लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, किसानों के लिए फसल उगाने में भी मदद मिले. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बीते शनिवार को ही पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभाव रहने की आशंका जताई थी. इसका प्रभाव पहाड़ी इलाकों में तो दिखाई देगा ही साथ ही साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. ऐसे में हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, नारनौल में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग अनुसार सोमवार को गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, पानीपत जींद के हिस्से में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. इसके साथ ही मध्यम से तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में गरज-चमक के तेज आंधी और तूफान का असर देखा जाएगा. ऐसे में इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में और इसके आसपास के क्षेत्र दिन भर बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IMD Forecast: मई में कहर बरपाएगी गर्मी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हीट वेव अलर्ट