ETV Bharat / state

देश के इन राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानिए हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा के कई जिलों में कोहरा के साथ-साथ ठंड ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने देश के पांच राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Haryana Weather Update)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 1:23 PM IST

चंडीगढ़: मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी रविवार 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को 5 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तरी मध्य प्रदेश, के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों हरियाणा, पंजाब आदि में ठंड बढ़ गई है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा छाए रहने से कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.

हरियाणा में कोहरे से हो रही परेशानी: मौसम विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी पेश आ रही है. कोहरा के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

हरियाणा में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, आज यमुनानगर के डमला में हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. डमला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हिसार के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, पंचकूला में पंचकूला में 6.4 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, जींद में 10.2 डिग्री, अंबाला में 10.4 डिग्री और कुरुक्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के कुनाल गांव में हरियाणा पुरातत्व विभाग ने फिर शुरू की खुदाई, हड़प्पाकालीन सभ्यता के मिले अवशेष

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई शहरों में ठंड ने दिखाए तेवर, कोहरे का भी दिखा असर, आगे और लुढ़क सकता है पारा

चंडीगढ़: मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी रविवार 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को 5 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तरी मध्य प्रदेश, के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों हरियाणा, पंजाब आदि में ठंड बढ़ गई है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा छाए रहने से कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.

हरियाणा में कोहरे से हो रही परेशानी: मौसम विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी पेश आ रही है. कोहरा के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

हरियाणा में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, आज यमुनानगर के डमला में हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. डमला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हिसार के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, पंचकूला में पंचकूला में 6.4 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, जींद में 10.2 डिग्री, अंबाला में 10.4 डिग्री और कुरुक्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के कुनाल गांव में हरियाणा पुरातत्व विभाग ने फिर शुरू की खुदाई, हड़प्पाकालीन सभ्यता के मिले अवशेष

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई शहरों में ठंड ने दिखाए तेवर, कोहरे का भी दिखा असर, आगे और लुढ़क सकता है पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.