चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 24 घंटे से ही चल रही जबरदस्त बारिश के चलते राज्य के लगभग सभी हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. प्रदेश के सभी जिलों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. दक्षिण हरियाणा के जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश हो रही है. वहीं जीटी रोड से सटे जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है.
सोमवार सुबह शुरू हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि अगले 48 घंटों तक बारिश रुक-रुक कर जारी रहेगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि मानसून में एक मानसून टर्फ होता है जो हिमालय के आसपास के राज्यों में सक्रिय होता है. मानसून टर्फ हरियाणा और पंजाब में सक्रिय हो चुका है जिस वजह से यहां पर लगातार बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- जब निर्माण योजना विभाग का दफ्तर ही हुआ पानी-पानी, बाकी जिले का तो फिर भगवान ही मालिक
मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी और सोनीपत शामिल हैं. अगले 24 घंटों में 204.4 एमएम बारिश होने की संभावना है. इतनी बारिश जहां होती है तो उन्हीं इलाकों में रेड अलर्ट घोषित किया जाता है. प्रदेश के बाकी जिलों में भी बारिश होगी. एके सिंह ने बताया कि मानसून टर्फ अपनी सामान्य अवस्था में है इसलिए हरियाणा के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. इस बार मानसून देरी से आया है, लेकिन इसका मतलब से नहीं ये कम रहेगा.
देरी से आने के बावजूद मानसून सामान्य रहेगा. जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Haryana Rain Update: पूरे हरियाणा में बारिश शुरू, इन जिलों में सावधान रहने का अलर्ट