चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर इस हफ्ते भी देखा जाएगा. हरियाणा में यह पूरे सप्ताह बना रहेगा. पहाड़ों पर हुई बारिश व बर्फबारी की वजह से हरियाणा के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को हरियाणा के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में मौसम खराब रहेगा और तेज बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में मंगलवार को मेवात में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा.
पढ़ें : तेज अंधड़ के साथ रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल में गिरा पीपल का पेड़, 2 लोग घायल, कई गाड़ी चकनाचूर
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए दिन के समय बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. यह इस पूरे सप्ताह बना रहेगा, सप्ताह के अंत में हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के मौसम की भविष्यवाणी की है. इसके तहत हरियाणा के अधिकतर जिलों के लिए येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बरसात और तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक बुधवार को मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है. इस दिन पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज व चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. इसके साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है. बाकी तीन दिन तेज हवाओं के साथ बारिश भी होगी, लेकिन ओलावृष्टि की संभावना नहीं है.
पढ़ें : पलवल में बारिश के दौरान गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार
हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश : उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश ज्यादा हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए एलर्ट के बाद हरियाणा के नूंह और पलवल में बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं हवाओं की बात करें तो यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं हरियाणा के चरखी दादरी, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ से सटे क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.