चंडीगढ़: हरियाणा में देरी से मॉनसून (Haryana Monsoon Update) आने के बावजूद अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज यानी मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Twelve Districts Haryana) भी घोषित किया है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत पानीपत जिले में औरेंज अलर्ट घोषित किया है.
मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि सोमवार को भी हरियाणा के 6 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया था. हालांकि आज हरियाणा के किसी भी जिले में रेड अलर्ट घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पंचकूला, यमुनानगर, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पानीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में लगभग 1 हजार एकड़ फसल जलमग्न, किसान कर रहे ये मांग
आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. जिसके कारण उनके टूटने से सिर्फ करनाल जिले में करीब 1 हजार एकड़ फसल तबाह हो चुकी है.
वहीं शहरों में अचानक मूसलाधार बारिश होने से महज 24 घंटों में ही प्रदेश के कई शहरों की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये पढ़ें- Gurugram waterlogging: चंद घंटों की बारिश में जाम हुआ गुरुग्राम, कई इलाके जल मग्न