ETV Bharat / state

हरियाणा में शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी निजात ?

Haryana Weather Update: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी सर्दी का सितम जारी है. सर्दी का आलम यह है कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है.

Cold Wave in Haryana
हरियाणा में शीतलहर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 7:14 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. कई राज्यों में पारा लगातार गिरता जा रहा है. वहीं हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और चंडीगढ़ में भी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग में धुंध और घने कोहरे को लेकर हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिसार, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

8 जनवरी के बाद साफ होगा मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में घने कोहरे से बहुत घने कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. यह स्थिति वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभावित होने के चलते देखी जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 8 जनवरी के बाद ही मौसम साफ हो पाएगा.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस समय जम्मू और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवती परिसंचरण रूप में दिख रहा है. वहीं, अब यह उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर देखा जा रहा है. दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर प्रेषित चक्रवती परिसंचरण अब दक्षिण पश्चिम पर स्थित हो गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पड़ोस और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखा जा रहा है.

अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार आज (शुक्रवार 5 जनवरी को) अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत और जींद में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही दिन में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. इसके अलावा बाकी इलाकों में भी ठंड बरकरार रहेगी, लेकिन उसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 4 जनवरी को हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार में दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया. वहीं, पंचकूला में 4.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ के नारनौल में 5.0 डिग्री, फतेहाबाद में 5.4 डिग्री, सोनीपत के जगदीशपुर में 5.6 डिग्री, जींद में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद के बोपानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में न्यूनतम तापमान 6.6 और चंडीगढ़ में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में लगी आग

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एडवांस चाइल्ड केयर सेंटर की शुरुआत, 5 राज्यों के मरीजों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. कई राज्यों में पारा लगातार गिरता जा रहा है. वहीं हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और चंडीगढ़ में भी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग में धुंध और घने कोहरे को लेकर हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिसार, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

8 जनवरी के बाद साफ होगा मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में घने कोहरे से बहुत घने कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. यह स्थिति वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभावित होने के चलते देखी जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 8 जनवरी के बाद ही मौसम साफ हो पाएगा.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस समय जम्मू और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवती परिसंचरण रूप में दिख रहा है. वहीं, अब यह उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर देखा जा रहा है. दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर प्रेषित चक्रवती परिसंचरण अब दक्षिण पश्चिम पर स्थित हो गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पड़ोस और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखा जा रहा है.

अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार आज (शुक्रवार 5 जनवरी को) अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत और जींद में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही दिन में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. इसके अलावा बाकी इलाकों में भी ठंड बरकरार रहेगी, लेकिन उसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 4 जनवरी को हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार में दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया. वहीं, पंचकूला में 4.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ के नारनौल में 5.0 डिग्री, फतेहाबाद में 5.4 डिग्री, सोनीपत के जगदीशपुर में 5.6 डिग्री, जींद में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद के बोपानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में न्यूनतम तापमान 6.6 और चंडीगढ़ में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में लगी आग

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एडवांस चाइल्ड केयर सेंटर की शुरुआत, 5 राज्यों के मरीजों को मिलेगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.