अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
शुक्रवार को अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in ambala) किया है. पुलिस ने तीनों के पास से करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है.
हिसार में हुई नाबालिग लड़की की मौत के मामले में कांग्रेस ने शुक्रवार को (Hisar Congress protest for justice) प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेता अनिल मान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
करनाल में गिरते लिंगानुपात ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, जिले के बड़े अधिकारी खुद जिम्मेदारी लेने की बजाय स्वास्थ्य विभाग के छोटे कर्मचारियों को टर्मिनेट करने की बात कर रहे हैं. जनवरी से लेकर नवम्बर तक करनाल जिले का लिंगानुपात 896 है.
करनाल में हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन के बीच नवनिर्वाचित जिला परिषद, ब्लॉक समिति, सरपंच और पंच प्रतिनिधि नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर बाहर (Sarpanch protest in Karnal) चले गए.
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh in Sonipat) ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि इस यात्रा से कांग्रेस नेता फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार खेलों के विकास के लिए काम कर रही है.
सोनीपत में फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत
सोनीपत के रोहणा गांव के पास फ्लाईओवर के ऊपर से ट्रक नीचे गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
नूंह के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, रिकार्ड में मिली गड़बड़ी, डिपो संचालक फरार
नूंह जिले में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. राशन डिपो संचालकों में इसका खौफ नजर आ रहा है. सीएम फ्लाइंग टीम ने नूंह में छापा (Nuh ration depot raided) मारा, इस दौरान डिपो संचालक फरार हो गया. टीम को रिकार्ड में गड़बड़ी मिली है.
फरीदाबाद में छात्रों का प्रदर्शन, अध्यापकों की कमी के खिलाफ मथुरा रोड पर लगाया जाम
फरीदाबाद में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अध्यापकों की कमी को लेकर (Students Protest in Faridabad) विरोध प्रदर्शन किया. छात्र रिक्त पदों पर अध्यापकों को नियुक्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने मथुरा रोड को जाम कर दिया.
फतेहाबाद में स्टॉक कर रखी पराली जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फतेहाबाद जिले के अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक करके रखी गई धान की पराली (paddy straw fire in fatehabad) में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई.
गेहूं की फसल के दुश्मन मंडूसी का कैसे करें इलाज, कृषि एक्सपर्ट से जानिए ये खास टिप्स
गेहूं के खेत में उगने वाले खरपतवार मंडूसी (Weeds in Wheat Field) या गुल्ली डंडा की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है. इस तरह के खरपतवार की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है और गेहूं की फसल भी खराब हो जाती है.