Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, विभागों के मर्जर के प्रस्ताव पर चर्चा संभव
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में विभागों के मर्जर के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में हरियाणा उद्योग प्रोत्साहन नीति में संशोधन पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही बैठक में कई अहम फैसले लिए लिए जा सकते हैं. (Manohar Lal Khattar Cabinet Meeting) (Haryana Cabinet Meeting)
हरियाणा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायतों को मिलेंगे एक करोड़ रुपए: पंचायती राज मंत्री
रोहतक पहुंचे पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली (Minister Devendra Babli in Rohtak) ने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने पंचायतों में 20 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य केवल ई-टेंडर प्रणाली से कराए जाने की घोषणा की.
रेवाड़ी में बैग से मिली महिला की लाश: हत्या करने के बाद खेत में फेंकने की आशंका, ऐसे हुआ खुलासा
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बैग में महिला का शव (woman murder in rewari) मिला है. बैग से दुर्गंध आने पर इसका खुलासा हुआ. शव करीब 8 दिन पुराना है, महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
कैथल के सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही (Negligence in Kaithal Civil Hospital) के कारण लिथोट्रिप्सी (पथरी का लेजर से उपचार करने वाली) मशीन अब किसी काम की नहीं रही. 3.41 करोड़ की मशीन के तारों को चूहों ने कुतर दिया.
दिल्ली की युवती से सोनीपत में गैंग रेप (gang rape in sonipat) करने का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी और उसके साथियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत हो गई. (Coolie dies due to heart attack)
पंचकूला में टैक्सी में लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार रात टैक्सी में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. टैक्सी सवारियों को ड्रॉप करने जा रही थी. इसी दौरान टैक्सी में आग लग गई. गनीमत यह रही कि ड्इवर ने समय रहते अपनी सूझबूझ से टैक्सी में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. टैक्सी में CNG सिलेंडर था. जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने करीब डेढ़ महीने पहले ही टैक्सी खरीदी थी.
पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बायोगैस योजना चलाई जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय बायोगैस योजना पशुपालकों के लिए घरेलू गैस की आत्मनिर्भरता और घरेलू ऑर्गेनिक खेती के लिए वरदान साबित हो रही है.
बिजली निगम ने SDO और JE को किया सस्पेंड, परिषद कर्मचारी की करंट से हुई थी मौत
हरियाणा में हिसार के हांसी नगर परिषद कर्मचारी मेनपाल की बिजली करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में बिजली निगम ने अपने SDO सिटी रणबीर सिंह और JE राज सिंह को सस्पेंड (SDO and JE suspends hansi0 कर दिया है. अब बिजली कर्मचारी इनके सस्पेंशन के विरोध में उतर आए हैं.
हिसार, सिरसा और जींद में जल्द ही लोगों को जाम निजात मिलने वाली है. दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में एचआरआईडीसी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.