1. Haryana Budget 2022: महिलाओं को लिए दो बड़ी घोषणा, सीएम ने अंत में कहा- कोई टैक्स नहीं, विपक्ष ने उठाए सवाल
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहे मनोहर लाल साल 2022-23 का बजट को पेश किया.
2. हरियाणा बजट 2022: मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1,77,255 करोड़ का बजट, जानिये किस क्षेत्र के लिए कितना बजट ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गठबंधन सरकार का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है. आइए जानते हैं. खट्टर सरकार ने किस क्षेत्र लिए कितना बजट देने की घोषणा की है.
3. हरियाणा बजट पर रणदीप सुरजेवाला की तीखी प्रतिक्रिया, 'कर्ज लो, घी पीयो, कुछ ना करो'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट (Haryana budget 2022) पेश किया. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
4. हरियाणा बजट 2022: प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल! जानें बजट की बड़ी बातें
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. खट्टर सरकार ने बजट में किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई घोषणाएं की है.
5. बजट 2022: महिला दिवस पर सीएम खट्टर ने महिलाओं को दी सौगात, राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार का किया ऐलान
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हरियाणा की महिलाओं ने खेल से लेकर राजनीति तक के क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें कि खट्टर सरकार ने पिछले बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास घोषणाएं नहीं की थी.
6. Haryana Budget 2022: खेती और किसानों को बजट में क्या मिला? जानिए इससे जुड़ीं अहम बातें
Haryana Budget 2022: हरियाणा विधानसभा में राज्य का बजट पेश कर रहे है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल वित्त मंत्री के तौर पर राज्य का वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए क्या क्या मिला है.
7. बजट 2022: स्वास्थ्य क्षेत्र को 8925 करोड़ का प्रावधान, हरियाणा के जिला अस्पताल किए जाएंगे अपग्रेड
इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8925 करोड़ का प्रावधान किया है. पिछले साल की तुलना में इस बार स्वास्थ्य बजट 21.65 फीसदी अधिक है. सरकार राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है.
8. Haryana budget 2022: 10 सिंगल इंजन और एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदेगी सरकार
मनोहर सरकार ने 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में सड़क परिवहन के लिए 3708.20 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 27.77 ज्यादा है.
9. haryana budget 2022: हरियाणा में खुलेंगी 1100 खेल नर्सरियां, बजट में मिले 540 करोड़ रुपये
सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश (haryana budget 2022) किया. इस बजट में खेल और युवाओं के लिए कुल 540.50 करोड़ का बजट पेश किया गया. ये बजट साल 2021-22 से 37.2 फीसदी अधिक है
10. Haryana Budget 2022: रोजगार के लिए बजट में 1671 करोड़ का ऐलान, जानिए बड़ी बातें
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कौशल विकास और रोजगार क्षेत्र के लिए 1671 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया (Haryana Budget 2022) है. जो मौजूदा वित्त विर्ष से 23 फीसदी अधिक होगा.