1. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 70 मामले हुए दर्ज, देखरेख के लिए बनाई गई कमेटी- सीएम
कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस नई चुनौती बना हुआ है. हरियाणा में अभी तक 70 के करीब मामले दर्ज हुए हैं. सीएम मनोहर लाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो इसकी व्यवस्थाओं पर नजर बनाकर रखेगी.
2. अब किसानों ने शुरू किया JJP विधायक रामकरण काला का विरोध, बताई ये वजह
कभी जेजेपी विधायक रामकरण काला किसानों के समर्थन में नजर आते थे, लेकिन अब किसानों ने उनका विरोध भी शुरू कर दिया है. किसानों का आरोप है कि विधायक साहब उनके किया वादा भूल गए हैं.
3. किसान लाठीचार्ज को सुरजेवाला ने बताया हरियाणा सरकार का क्रूर चेहरा, दी ये बड़ी चेतावनी
हिसार में सीएम मनोहर लाल का विरोध करने गए किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसपर अब सियासत तेज हो गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और हरियाणा सरकार को चेतावनी भी.
4. किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले दीपेंद्र, सरकार अन्नदाताओं के घाव पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें कुरेदने का काम कर रही है.
हिसार में सीएम के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगे मानने के बजाए उन्हें घाव पर घाव दे रही है.
5. लाठीचार्ज का विरोध: हरियाणा में किसानों ने दो घंटे तक जाम रखे सभी हाईवे
रविवार शाम 5 बजे से 7 बजे तक किसानों ने हरियाणा के सभी हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने ये चक्का जाम गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किया. किसानों ने हिसार में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की मांग की.
6. हिसार: किसानों के साथ झड़प में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ हाथापाई
कुछ किसानों की डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ हाथापाई भी हुई है. जिसका परिणाम ये हुआ कि पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले आंदोलनकारी किसानों पर छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
7. हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले चढूनी, 'ये हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने आते हैं'
रविवार को हिसार में सीएम मनोहर लाल का विरोध करने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे. पुलिस को किसानों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. इस पर गुरनाम सिंह चढूनी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये किसानों से खुद पंगे लेने आते हैं.
8. किसानों पर लाठीचार्ज की कांग्रेस ने की निंदा, अशोक अरोड़ा बोले- सीएम तनाव बढ़ाने का काम कर रहे
हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गठबंधन सरकार के नेता किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
9. भिवानी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छुट्टी पर गए 19 डॉक्टरों को तुरंत लौटने के निर्देश
भिवानी डीसी ने छुट्टी पर गए 19 डॉक्टरों को तुंरत ऑफिस ज्वाईन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने देश दिए हैं कि जिन डॉक्टर्स को होम आईसोलेशन में 10 दिन की अवधि पूरी हो गई है, वो तुंरत कार्य ग्रहण करें
10. पंजाब सरकार ने PU कमेटी को लिखा पत्र, पंजाब के राज्यपाल को यूनिवर्सिटी का चांसलर बनाने की मांग
पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट में जल्द ही बदलाव हो सकता है. पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट में बदलाव को लेकर गठित की गई कमेटी को एक पत्र भेजा गया है जिसमें सिफारिश की गई है कि यूनिवर्सिटी का चांसलर उपराष्ट्रपति की जगह पंजाब के राज्यपाल को बनाया जाए.