ETV Bharat / state

हरियाणा राशन डिपो धारकों के लिए खबर, अब मोबाइल पर आएगा संदेश, घर बैठे मिलेगी राशन की पूरी डिटेल - HARYANA RATION DEPOT FACILITY SMS

हरियाणा में डिपो राशन लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. अब राशन की पूरी डिटेल फोन पर मैसेज द्वारा दी जाएगी.

Haryana Ration Depot Facility Message
Haryana Ration Depot Facility Message (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 5:26 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में राशन डिपो के लाखों लाभार्थियों को अब राशन के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही कई चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब लाभार्थियों की सुविधा के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संदेश (मैसेज) भेजने का फैसला किया है. इस संदेश में विभाग द्वारा उस सभी राशन सामग्री की जानकारी होगी, जो लाभार्थी के नजदीक डिपो में उपलब्ध होगी. इससे न केवल लोगों को राशन डिपो के कई चक्कर लगाने से निजात मिलेगी, बल्कि वे सही समय पर डिपो पहुंचकर अपने कोटे का राशन भी हासिल कर सकेंगे. राशन संबंधी समग्र जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर मिलेगी.

राशन का एक महीना एडवांस आवंटन: खाद्य आपूर्ति विभाग, हरियाणा के सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लोगों के निर्धारित कोटे का राशन उन्हें किसी प्रकार की देरी से मिलने को गंभीरता से लिया है. नतीजतन उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए राशन आवंटन के पहले चरण से लाभार्थी तक सही समय पर राशन पहुंचाने के मकसद से व्यवस्था को मजबूत बनाया है. मंत्री के निर्देशों पर अब डिपो में राशन को एक महीना एडवांस उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे लाभार्थियों के लिए अपने कोटे के राशन की लिफ्टिंग के लिए पूरा एक महीना मिलता है. साथ ही राशन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत भी दूर हो चुकी है. सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अप्रैल 2025 का राशन सभी डिपो में 1-2 मार्च को ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

AAY योजना से मिलने वाला राशन: हरियाणा में करीब साढ़े 9 हजार राशन डिपो हैं, जहां से करीब 52 लाख लाभार्थी हर महीने अपने कोटे का राशन हासिल करते हैं. भारत सरकार की अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत देश के सबसे गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है. इस योजना के तहत राशन कार्ड वाले पात्र परिवारों को खाद्यान्न मिलता है. हरियाणा में AAY के कुल लाभार्थियों की संख्या 2,92,847 है. प्रत्येक परिवार को हर महीने 35 किलोग्राम आटा मिलता है. इसमें 11 किलो आटा और 24 किलो बाजरा/फूड ग्रेन शामिल है. प्रति परिवार 13.50 रुपये में एक किलो चीनी और राज्य की अंत्योदय आहार योजना के तहत AAY/बीपीएल परिवारों को 20 रुपए की दर से प्रति परिवार 2 लीटर सरसों तेल (PDS) मिलता है.

हरियाणा में बीपीएल परिवारों का राशन: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 48,79,423 है. इनमें हर परिवार को प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलो आटा, जिसमें 2 किलो आटा और 3 किलो बाजरा/फूड ग्रेन शामिल है, मिलता है. राज्य की योजना से प्रति परिवार 13.50 रुपये की दर से 1 किलोग्राम चीनी और 20 रुपए की दर से 2 लीटर सरसों तेल मिलता है.

दोनों योजनाओं पर करोड़ों खर्च: हरियाणा में अन्तोदय अन्न योजना (AAY) और बीपीएल परिवारों के कुल राशन कार्ड की संख्या 51,72,270 है. इन परिवारों को प्रति माह बाजरा और फूड ग्रेन उपलब्ध कराने का मासिक खर्च करीब 119 करोड़ रुपये आता है. जबकि चीनी पर 13 करोड़ रुपये का खर्च आता है और सरसों तेल पर आने वाला खर्च करीब 109 करोड़ रुपये है. इस अनुसार कुल खर्च करीब 241 करोड़ रुपये है.

हरियाणा के लाभार्थियों का ट्रेंड: हरियाणा के सभी राशन डिपो में प्रदेशवासियों का एक ट्रेंड लगातार देखा गया है. दरअसल राशन लेने के लिए लाभार्थी सबसे अधिक संख्या में हर महीने 20 से 30 तारीख के बीच डिपो पहुंचते हैं. जबकि 1 से 20 तारीख तक केवल 50% राशन ही वितरित हो पाता है. इसका कारण डिपो में कुछ राशन सामग्री का देर से पहुंचना भी एक कारण रहा है. लेकिन अब राशन के एक महीना एडवांस होने और लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर संदेश मिलने से इस ट्रेंड के टूटने की उम्मीद जताई गई है.

ये भी पढ़ें: नूंह: ग्राम सचिव की गिरफ्तारी के बाद अब SDM पर भी मामला दर्ज, स्टेनोकर्मी की तलाश कर रही पुलिस

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का तगड़ा फैन, छाती पर गुदवाया टैटू, मुख्यमंत्री ने देखते ही बोला 'वाह'

पंचकूला: हरियाणा में राशन डिपो के लाखों लाभार्थियों को अब राशन के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही कई चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब लाभार्थियों की सुविधा के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संदेश (मैसेज) भेजने का फैसला किया है. इस संदेश में विभाग द्वारा उस सभी राशन सामग्री की जानकारी होगी, जो लाभार्थी के नजदीक डिपो में उपलब्ध होगी. इससे न केवल लोगों को राशन डिपो के कई चक्कर लगाने से निजात मिलेगी, बल्कि वे सही समय पर डिपो पहुंचकर अपने कोटे का राशन भी हासिल कर सकेंगे. राशन संबंधी समग्र जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर मिलेगी.

राशन का एक महीना एडवांस आवंटन: खाद्य आपूर्ति विभाग, हरियाणा के सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लोगों के निर्धारित कोटे का राशन उन्हें किसी प्रकार की देरी से मिलने को गंभीरता से लिया है. नतीजतन उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए राशन आवंटन के पहले चरण से लाभार्थी तक सही समय पर राशन पहुंचाने के मकसद से व्यवस्था को मजबूत बनाया है. मंत्री के निर्देशों पर अब डिपो में राशन को एक महीना एडवांस उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे लाभार्थियों के लिए अपने कोटे के राशन की लिफ्टिंग के लिए पूरा एक महीना मिलता है. साथ ही राशन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत भी दूर हो चुकी है. सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अप्रैल 2025 का राशन सभी डिपो में 1-2 मार्च को ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

AAY योजना से मिलने वाला राशन: हरियाणा में करीब साढ़े 9 हजार राशन डिपो हैं, जहां से करीब 52 लाख लाभार्थी हर महीने अपने कोटे का राशन हासिल करते हैं. भारत सरकार की अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत देश के सबसे गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है. इस योजना के तहत राशन कार्ड वाले पात्र परिवारों को खाद्यान्न मिलता है. हरियाणा में AAY के कुल लाभार्थियों की संख्या 2,92,847 है. प्रत्येक परिवार को हर महीने 35 किलोग्राम आटा मिलता है. इसमें 11 किलो आटा और 24 किलो बाजरा/फूड ग्रेन शामिल है. प्रति परिवार 13.50 रुपये में एक किलो चीनी और राज्य की अंत्योदय आहार योजना के तहत AAY/बीपीएल परिवारों को 20 रुपए की दर से प्रति परिवार 2 लीटर सरसों तेल (PDS) मिलता है.

हरियाणा में बीपीएल परिवारों का राशन: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 48,79,423 है. इनमें हर परिवार को प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलो आटा, जिसमें 2 किलो आटा और 3 किलो बाजरा/फूड ग्रेन शामिल है, मिलता है. राज्य की योजना से प्रति परिवार 13.50 रुपये की दर से 1 किलोग्राम चीनी और 20 रुपए की दर से 2 लीटर सरसों तेल मिलता है.

दोनों योजनाओं पर करोड़ों खर्च: हरियाणा में अन्तोदय अन्न योजना (AAY) और बीपीएल परिवारों के कुल राशन कार्ड की संख्या 51,72,270 है. इन परिवारों को प्रति माह बाजरा और फूड ग्रेन उपलब्ध कराने का मासिक खर्च करीब 119 करोड़ रुपये आता है. जबकि चीनी पर 13 करोड़ रुपये का खर्च आता है और सरसों तेल पर आने वाला खर्च करीब 109 करोड़ रुपये है. इस अनुसार कुल खर्च करीब 241 करोड़ रुपये है.

हरियाणा के लाभार्थियों का ट्रेंड: हरियाणा के सभी राशन डिपो में प्रदेशवासियों का एक ट्रेंड लगातार देखा गया है. दरअसल राशन लेने के लिए लाभार्थी सबसे अधिक संख्या में हर महीने 20 से 30 तारीख के बीच डिपो पहुंचते हैं. जबकि 1 से 20 तारीख तक केवल 50% राशन ही वितरित हो पाता है. इसका कारण डिपो में कुछ राशन सामग्री का देर से पहुंचना भी एक कारण रहा है. लेकिन अब राशन के एक महीना एडवांस होने और लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर संदेश मिलने से इस ट्रेंड के टूटने की उम्मीद जताई गई है.

ये भी पढ़ें: नूंह: ग्राम सचिव की गिरफ्तारी के बाद अब SDM पर भी मामला दर्ज, स्टेनोकर्मी की तलाश कर रही पुलिस

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का तगड़ा फैन, छाती पर गुदवाया टैटू, मुख्यमंत्री ने देखते ही बोला 'वाह'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.