1. हरियाणा में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, भोपाल की लैब से 3 में से 2 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, पंचकूला के मृत पाई गई मुर्गियों के एक किलोमीटर के दायरे में 5 पोल्ट्री फार्म के 1 लाख 66 हजार 228 मुर्गे मुर्गियां मारा जाएगा.
2. 5वीं से ऊपर की कक्षाओं को क्रमवद्ध तरीके से खोलने के लिए स्कूलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अंबाला में 5वीं तक के स्कूल खोलने की मांग की जा रही है. इस संबंध में स्कूल मालिकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
3. बनने से पहले ही उखड़ने लगी कैथल-करनाल रोड, हुए बड़े-बड़े गड्ढे
कैथल-करनाल रोड पर फोरलेन के कार्य को दो साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन ये फोरलेन रोड शुरू होने से पहले ही उखड़ने लगी है.
4. BJP के रविकांत शर्मा बने चंडीगढ़ के नए मेयर
बीजेपी के रविकांत शर्मा चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. रविकांत शर्मा को 17 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र बावला को 5 वोट मिले.
5. महेंद्रगढ़ में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, रिकवरी रेट 99.39% तक पहुंचा
हरियाणा में अब नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है. ऐसे में महेंद्रगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. जिले में रिकवरी रेट 99.39% तक पहुंच गया है.
6.एचएसवीपी कर्मचारियों ने दी सरकार के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इंप्लाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को स्थानीय निकाय विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
7. डाइट में JBT कोर्स बंद होने के बाद हाईकोर्ट में दी गई चुनौती, सरकार को नोटिस जारी
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्था में 2 साल के जेबीटी टीचर कोर्स बंद करने के बाद हरियाणा सरकार के निर्णय को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस ने सचिव स्कूल शिक्षा हरियाणा, महा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक, एससीआईआरटी को 11 जनवरी के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
8.कैथल में चेकिंग कर रहे SI को अज्ञात कार चालक ने मारी टक्कर
चेकिंग कर रहे एसआई धर्मवीर सिंह को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी. एसआई को गंभीर अस्पताल में अस्पताल में भर्ती किया गया है.
9. भिवानी: स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत
भिवानी में एक ट्रक और स्कूटी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
10. नूंह: रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आई 6 साल की बच्ची, मौत
नूंह में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.