1. खेमका की केंद्र में सेवा देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने केंद्र से मांगा जवाब
आईएएस अशोक खेमका के केंद्र में सेवाएं देने वाली याचिका पर शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.
2. राजस्थान एसीबी की टीम मानसेर से वापस लौटी, नहीं मिले विधायक
राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को इन होटलों में पहुंची.
3. अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को बताया लुटेरों का गिरोह
सिरसा पहुंचे इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को लुटेरों का गिरोह बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार झूठ छिपाने के लिए सफाई दे रही है.
4. बरोदा उपचुनाव में स्थानीय कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भी साफ किया कि अबकी बार जो टिकट दी जाएगी. वो जन भावनाओं को ध्यान में रख कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी मैदान में जिताऊ कैंडिडेट के उतारेगी.
5. दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एक के बाद एक दिल्ली का दौरा कर संगठन और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
6. चंडीगढ़ में रात 9 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू
चंडीगढ़ में रात के समय में कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रशासन ने फैसला लिया है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चंडीगढ़ में कर्फ्यू रहेगा. प्रशासन ने कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देख और भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
7. सिरसा: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, पांच अगस्त से खुलेंगे जिम
अनलॉक-3 में पांच अगस्त से योग संस्थान और जिम खुलेंगे. वहीं स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
8. भिवानी में शुक्रवार को मिले पांच नए कोरोना केस, आठ मरीज हुए रिकवर
भिवानी में शुक्रवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. वहीं पांच नए मामले सामने आए. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है.
9. खबर का असर, मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी के लिए 5 लाख रुपये मदद का ऐलान
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. शिक्षा ने राज्य वुशु चैम्पियनशिप में 24 स्वर्ण पदक जीते थे और वो खेल विज्ञान में बीएससी भी कर रही हैं. अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति के चलते शिक्षा खेतों में मजदूरी करने को मजबूर हो चुकी थी.
10. हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन 4 अगस्त से शुरू
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिना विलंब शुल्क के 4 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर लाइव होंगे.