ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 23 MARCH 11 AM
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:08 AM IST

1. बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के एक घंटे बाद बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

हांसी में रहने वाला 66 साल का ये बुजुर्ग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता था, लेकिन आंगनबाड़ी वर्करों ने डराया था. वैक्सीन लेने के बाद जब परिवार के सदस्य रामफल को घर लेकर गए तो घर जाते ही उन्हें चक्कर आने लगे, जिसके बाद रामफल शर्मा को पीएचसी सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

2. कोरोना टीका लगाने आई टीम के ग्रामीणों ने लौटाया बैरंग, बोले- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर कर के के लिए हरियाणा पंजाब में टीकाकरण का अभियान चला रही है जबकि ऐसा पूरे देश में नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने कहा कि वो अपने गांव में टीका नहीं लगवाने देंगे.

3. नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता: हरियाणा टीम ने जीती ट्रॉफी, झारखंड को तीसरा स्थान

43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया. हरियाणा की टीम विजेता और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही. झारखंड सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने बधाई दी है.

4.भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात को शादी समारोह में कन्यादान डालने के लिए आए हुए थे. रात को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर चरखी दादरी जा रहे हैं थे. गांव हालुवास के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मुकद्दर व प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

5. चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद

चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कूल और कॉलेज सिर्फ छात्रों के लिए ही बंद किए गए हैं. इसका मतलब ये है अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को रेगुलर स्कूल आना पड़ेगा.

6. मेरे घर पर आईटी की नहीं पॉलिटिकल रेड की गई: धर्म सिंह छौक्कर

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने ईडी व आईटी की रेड को बीजेपी का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये आईटी की रेड नहीं बल्कि पॉलिटिकल थी.

7. हरियाणा के इस गांव में महीने भर मनाई जाती है होली

जैसे-जैसे होली नजदीक आती है पलवल जिले के बंचारी गांव में वो माहौल बन जाता है कि जैसे यहां मस्ती और खुशियों की बाढ़ आ गई हो. ढोल-नगाड़ों की थाप और गीतकारों की मदमस्त करने वाली तान आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी.

8. फतेहाबाद के दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

फतेहाबाद में सोमवार को दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि हुई. किसानों का कहना है कि इस मौसम में ओलावृष्टि के चलते गेहूं और सरसों की फसल को सीधा नुकसान होगा.

9. शिक्षा निदेशालय ने पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए दिए विशेष दिशा निर्देश

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने छात्रों की परीक्षाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी कर जारी किया है. जिसमें ये भी बताया गया है कि कोरोना लक्षण वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं कैसे लेनी है.

10. विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने दिखाए काले झंडे, नहीं हुए कार्यक्रम में शामिल

टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को चेतावनी दी कि वो किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ना लें.

1. बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के एक घंटे बाद बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

हांसी में रहने वाला 66 साल का ये बुजुर्ग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता था, लेकिन आंगनबाड़ी वर्करों ने डराया था. वैक्सीन लेने के बाद जब परिवार के सदस्य रामफल को घर लेकर गए तो घर जाते ही उन्हें चक्कर आने लगे, जिसके बाद रामफल शर्मा को पीएचसी सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

2. कोरोना टीका लगाने आई टीम के ग्रामीणों ने लौटाया बैरंग, बोले- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर कर के के लिए हरियाणा पंजाब में टीकाकरण का अभियान चला रही है जबकि ऐसा पूरे देश में नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने कहा कि वो अपने गांव में टीका नहीं लगवाने देंगे.

3. नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता: हरियाणा टीम ने जीती ट्रॉफी, झारखंड को तीसरा स्थान

43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया. हरियाणा की टीम विजेता और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही. झारखंड सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने बधाई दी है.

4.भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात को शादी समारोह में कन्यादान डालने के लिए आए हुए थे. रात को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर चरखी दादरी जा रहे हैं थे. गांव हालुवास के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मुकद्दर व प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

5. चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद

चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कूल और कॉलेज सिर्फ छात्रों के लिए ही बंद किए गए हैं. इसका मतलब ये है अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को रेगुलर स्कूल आना पड़ेगा.

6. मेरे घर पर आईटी की नहीं पॉलिटिकल रेड की गई: धर्म सिंह छौक्कर

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने ईडी व आईटी की रेड को बीजेपी का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये आईटी की रेड नहीं बल्कि पॉलिटिकल थी.

7. हरियाणा के इस गांव में महीने भर मनाई जाती है होली

जैसे-जैसे होली नजदीक आती है पलवल जिले के बंचारी गांव में वो माहौल बन जाता है कि जैसे यहां मस्ती और खुशियों की बाढ़ आ गई हो. ढोल-नगाड़ों की थाप और गीतकारों की मदमस्त करने वाली तान आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी.

8. फतेहाबाद के दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

फतेहाबाद में सोमवार को दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि हुई. किसानों का कहना है कि इस मौसम में ओलावृष्टि के चलते गेहूं और सरसों की फसल को सीधा नुकसान होगा.

9. शिक्षा निदेशालय ने पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए दिए विशेष दिशा निर्देश

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने छात्रों की परीक्षाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी कर जारी किया है. जिसमें ये भी बताया गया है कि कोरोना लक्षण वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं कैसे लेनी है.

10. विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने दिखाए काले झंडे, नहीं हुए कार्यक्रम में शामिल

टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को चेतावनी दी कि वो किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ना लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.