ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:00 AM IST

1. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल नहीं रहे

अपने समय में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे राजिंदर गोयल का रविवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे

2. थप्पड़ विवाद: बिनैन खाप ने स्थगित किया आंदोलन, 'सुल्तान पर दर्ज ना हो झूठा केस'

हिसार मार्केट सचिव के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिनैन खाप बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. फिलहाल बिनैन खाप ने सोमवार 22 जून होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है. खाप ने साफ तौर पर हरियाणा सरकार को चेताया कि अगर सचिव सुल्तान सिंह पर कोई कार्रवाई की गई तो बिनैन खाप शांत नहीं बैठेगी.

3. हरियाणा में रविवार को मिले 412 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 480 हुए डिस्चार्ज

हरियाणा में कोरोना वायरस के 412 नए कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं राहत की बात ये है कि रविवार को 429 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. रविवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई.

4. मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार

आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी होम क्वारंटाइन से फरार हो गए हैं. ये सभी सुरक्षाकर्मी 17 जून को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

5. 'राहुल गांधी अगर हिम्मत है तो चाइना के खिलाफ बोलकर दिखाओ'

बबीता फोगाट ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला है. बबीता ने लिखा है कि राहुल गांधी ने अब तक चाइना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला है. अगर हिम्मत है तो बोलकर दिखाओ.

6. दिग्विजय का शिक्षा मंत्री को पत्र, फाइल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिक्षा मंत्री और उप कुलपतियों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए अंतिम वर्ष के छात्रों को पास करने की मांग की है.

7. उपमुख्यमंत्री का रामकुमार गौतम पर पलटवार, 'अब मैं उन्हें घर से उठाकर तो कार्यक्रम में नहीं लाऊंगा'

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के खिलाफ आखिर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि रामकुमार गौतम हमारी पार्टी की वजह से ही विधायक बने हैं, उन्हें मंत्री पद की लालसा नहीं पालनी चाहिए.

8. शराब घोटाला: शिकायत मिलने के बाद भी भूपेंद्र पर कार्रवाई नहीं करता था इंस्पेक्टर धीरेंद्र

खरखौदा शराब तस्करी के मामले में एसआईटी ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच के दौरान उसका नाम सामने आया था. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार पर भूपेंद्र के शराब के ट्रकों को निकलवाने, कार्रवाई ना करने और शराब को उसके गोदाम में रखवाने का आरोप है.

9. मानसून से पहले गोहाना में नहरों की सफाई का काम तेज

गोहाना में मानसून से पहले नहरों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. सिंचाई विभाग ने इन सभी नहरों को 30 जून तक साफ करने का लक्ष्य रखा है.

10. करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

करनाल में एक छात्र ने लॉकडाउन में अपने भाई और पिता की मदद से एक अद्भुत साइकिल तैयार की है. इस साइकिल में कार के पहिए लगाए हैं.

1. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल नहीं रहे

अपने समय में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे राजिंदर गोयल का रविवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे

2. थप्पड़ विवाद: बिनैन खाप ने स्थगित किया आंदोलन, 'सुल्तान पर दर्ज ना हो झूठा केस'

हिसार मार्केट सचिव के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिनैन खाप बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. फिलहाल बिनैन खाप ने सोमवार 22 जून होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है. खाप ने साफ तौर पर हरियाणा सरकार को चेताया कि अगर सचिव सुल्तान सिंह पर कोई कार्रवाई की गई तो बिनैन खाप शांत नहीं बैठेगी.

3. हरियाणा में रविवार को मिले 412 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 480 हुए डिस्चार्ज

हरियाणा में कोरोना वायरस के 412 नए कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं राहत की बात ये है कि रविवार को 429 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. रविवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई.

4. मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार

आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी होम क्वारंटाइन से फरार हो गए हैं. ये सभी सुरक्षाकर्मी 17 जून को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

5. 'राहुल गांधी अगर हिम्मत है तो चाइना के खिलाफ बोलकर दिखाओ'

बबीता फोगाट ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला है. बबीता ने लिखा है कि राहुल गांधी ने अब तक चाइना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला है. अगर हिम्मत है तो बोलकर दिखाओ.

6. दिग्विजय का शिक्षा मंत्री को पत्र, फाइल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिक्षा मंत्री और उप कुलपतियों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए अंतिम वर्ष के छात्रों को पास करने की मांग की है.

7. उपमुख्यमंत्री का रामकुमार गौतम पर पलटवार, 'अब मैं उन्हें घर से उठाकर तो कार्यक्रम में नहीं लाऊंगा'

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के खिलाफ आखिर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि रामकुमार गौतम हमारी पार्टी की वजह से ही विधायक बने हैं, उन्हें मंत्री पद की लालसा नहीं पालनी चाहिए.

8. शराब घोटाला: शिकायत मिलने के बाद भी भूपेंद्र पर कार्रवाई नहीं करता था इंस्पेक्टर धीरेंद्र

खरखौदा शराब तस्करी के मामले में एसआईटी ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच के दौरान उसका नाम सामने आया था. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार पर भूपेंद्र के शराब के ट्रकों को निकलवाने, कार्रवाई ना करने और शराब को उसके गोदाम में रखवाने का आरोप है.

9. मानसून से पहले गोहाना में नहरों की सफाई का काम तेज

गोहाना में मानसून से पहले नहरों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. सिंचाई विभाग ने इन सभी नहरों को 30 जून तक साफ करने का लक्ष्य रखा है.

10. करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

करनाल में एक छात्र ने लॉकडाउन में अपने भाई और पिता की मदद से एक अद्भुत साइकिल तैयार की है. इस साइकिल में कार के पहिए लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.