ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana today big news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-2-january-9-am
haryana-top-ten-news-today-2-january-9-am
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:06 AM IST

1.चंडीगढ़ में कैसे होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें पूरी प्रक्रिया

दो जनवरी को चंडीगढ़ के 3 अस्पताल जीएमएसएच 16, जीएमसीएच 32 और मणिमाजरा के सरकारी अस्पताल में में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होने जा रहा है.

2.हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

प्रदेश सरकार हरियाणा के पंचकूला जिले के सीएचसी रायपुर रानी समेत चार केंद्रों से ड्राई रन की शुरूआत कर रही है.

3.सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि लोगों को ये समझना होगा कि वो अपना ओटीपी पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें. ओटीपी शेयर करना मतलब धोखाधड़ी का शिकार होना. चाहे कोई किसी भी चीज का लालच आपको दे, लेकिन आप अपना वन टाइम पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें.

4.हिसार में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश शुरू

हिसार में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. जिससे ठंड तो कम होगी ही, साथ ही ये कई तरह की फसलों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.

5.भिवानी: एचटेट की परीक्षा को लेकर 2 और 3 जनवरी को प्रदेश में धारा-144 लागू

हरियाणा में एचटेट परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसको लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है.

6.नारनौल बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर जारी है विवाद, यहां समझें पूरा मामला

नारनौल बार एसोसिएशन ने चुनाव को लेकर विवाद बरकरार है. प्रधान पद के प्रत्याशी यशवंत एडवोकेट की याचिका पर अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश यादव और अशोक यादव को 9 जनवरी 2021 को तलब किया है. ये पूरा विवाद पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल को आगामी चुनावों तक बढ़ाने के लिए पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर है.

7.सिरसा: हाई कोर्ट के वकीलों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट के वकील अश्विनी बक्शी ने बताया की सरकार ने कोरोना की आड़ में किसानों के लिए ये जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं. किसान उनका सही विरोध कर रहे हैं.

8.भिवानी: पशु चिकित्सक ने बताए पशुओं को ठंड़ से बचाने के उपाय

भिवानी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सक डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में पशुओं को रात के समय बाड़े में बांधकर बाड़े के चारो तरफ टाट, पल्ली और तिरपाल लगाएं. ताकि पशुओं को ठंड़ से बचाया जा सके.

9.खरखौदा: हथियार के बल पर लूट की वारदात मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

खरखौदा में हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि लूट की घटना में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

10.पानीपत में हॉरर किलिंग: लव मैरिज से नाराज भाईयों ने भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

पानीपत में एक युवक की उसके ही तीन भाईयों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. तीनों भाई युवक के लव मैरिज से नाराज थे.

1.चंडीगढ़ में कैसे होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें पूरी प्रक्रिया

दो जनवरी को चंडीगढ़ के 3 अस्पताल जीएमएसएच 16, जीएमसीएच 32 और मणिमाजरा के सरकारी अस्पताल में में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होने जा रहा है.

2.हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

प्रदेश सरकार हरियाणा के पंचकूला जिले के सीएचसी रायपुर रानी समेत चार केंद्रों से ड्राई रन की शुरूआत कर रही है.

3.सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि लोगों को ये समझना होगा कि वो अपना ओटीपी पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें. ओटीपी शेयर करना मतलब धोखाधड़ी का शिकार होना. चाहे कोई किसी भी चीज का लालच आपको दे, लेकिन आप अपना वन टाइम पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें.

4.हिसार में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश शुरू

हिसार में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. जिससे ठंड तो कम होगी ही, साथ ही ये कई तरह की फसलों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.

5.भिवानी: एचटेट की परीक्षा को लेकर 2 और 3 जनवरी को प्रदेश में धारा-144 लागू

हरियाणा में एचटेट परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसको लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है.

6.नारनौल बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर जारी है विवाद, यहां समझें पूरा मामला

नारनौल बार एसोसिएशन ने चुनाव को लेकर विवाद बरकरार है. प्रधान पद के प्रत्याशी यशवंत एडवोकेट की याचिका पर अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश यादव और अशोक यादव को 9 जनवरी 2021 को तलब किया है. ये पूरा विवाद पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल को आगामी चुनावों तक बढ़ाने के लिए पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर है.

7.सिरसा: हाई कोर्ट के वकीलों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट के वकील अश्विनी बक्शी ने बताया की सरकार ने कोरोना की आड़ में किसानों के लिए ये जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं. किसान उनका सही विरोध कर रहे हैं.

8.भिवानी: पशु चिकित्सक ने बताए पशुओं को ठंड़ से बचाने के उपाय

भिवानी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सक डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में पशुओं को रात के समय बाड़े में बांधकर बाड़े के चारो तरफ टाट, पल्ली और तिरपाल लगाएं. ताकि पशुओं को ठंड़ से बचाया जा सके.

9.खरखौदा: हथियार के बल पर लूट की वारदात मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

खरखौदा में हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि लूट की घटना में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

10.पानीपत में हॉरर किलिंग: लव मैरिज से नाराज भाईयों ने भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

पानीपत में एक युवक की उसके ही तीन भाईयों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. तीनों भाई युवक के लव मैरिज से नाराज थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.