1. पद्म पुरस्कार 2020 के लिए हरियाणा सरकार ने जारी किया पत्र, यहां जानें पूरी डीटेल
हरियाणा सरकार ने अधिकारियों को पद्म पुरस्कार 2020 से सम्बन्धित अपनी सिफारिश 10 अगस्त 2020 तक पीडीएफ फॉर्मेट में cs@hry.nic.in की साइट पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त सिफारिशों पर विचार नहीं किया जाएगा.
2. ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया. पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि कौन किसपर, क्यों हमला कर रहा है. बाद में घायल पुलिसकर्मियों के स्थानीयों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
3. मृतक पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा वीरता पुरस्कार और मुआवजा- सीएम
सोनीपत में पुलिस के जवानों के मर्डर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुख जताया और कहा कि वो पुलिस के जवान संघर्ष करते हुए लड़े, उन्हें वीरता पुरस्कार दिया जाएगा और जो मुआवजा बनता है वो भी दिया जाएगा. वहीं रोडवेज के किराए को लेकर सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक किराए बढ़ाने के फैसले को टाल दिया है.
4. 'चाहे सारे हरियाणा की पुलिस फोर्स लगानी पड़े, नहीं बचने चाहिए अपराधी'
सोनीपत के गोहाना में 2 पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है. अनिल विज ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है. इसको लेकर DGP ने आदेश जारी कर कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. अनिल विज ने कहा कि चाहे पूरे हरियाणा की पुलिस जांच में लगानी पड़ जाए, लेकिन अपराधी बचने नहीं चाहिए. अनिल विज ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
5. हरियाणा: मंगलवार को मिले 338 नए मरीज, अबतक 236 की मौत, 68.55% हुआ रिकवरी रेट
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और करनाल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 14548 मरीजों में से 9972 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं.
6. रोहतक: 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना मरीज, कुल केस 572
हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात रोहतक की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रोहतक से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है,
7. पंचकूला: पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक नया कोरोना वायरस का मरीज पंचकूला में सामने आ रहा है. मंगलवार को पंचकूला में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी. पंचकूला के सेक्टर 7 निवासी एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. युवक पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र है.
8. नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद
टेंडरी मोड़ पर पुलिस ने एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की है. मौके पर पुलिस को काफी मात्रा में तैयार की गई नकली कोल्ड ड्रिंक मिली. इसके बाद पास के ही गोदाम की तलाशी ली गई तो उसमें खाली बोतल और रैपर पाए गए.
9. चंडीगढ़: डिप्रेशन में चल रहे बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौत
सेक्टर-30 में रहने वाले एक 86 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को आग लगा ली. बुजुर्ग ने घटना को मंगलवार रात को उस समय अंजाम दिया, जब घर में कोई मौजूद नहीं था. बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति काफी समय से डिप्रेशन में था.
10. रोहतक में बार-बार आने वाले भूकंप की क्या है सच्चाई? जानें भूगर्भ वैज्ञानिक से
कोरोना महामारी के बीच देश कई प्राकृतिक आपदाओं को भी झेल रहा है. पिछले कई दिनों से रोहतक में भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. बीते 10 दिनों में करीब 7 से 8 बार भूकंप आ चुका है. हालांकि इससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जैसे लगातार कई दिनों से भूकंप आ रहा है, यह भी नहीं कहा जा सकता कि भविष्य में खतरा नहीं है.