भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन, हरियाणा से दिल्ली के लिए राहुल गांधी ने किया कूच
भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से दिल्ली कूच कर रही है. आज हरियाणा में इस यात्रा का आखिरी दिन है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर लौटे पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी पर कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपने परिवार को एक कर लें.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता: कंवरपाल गुर्जर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसी 20 यात्राएं निकाल ले, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में महिला से धक्का-मुक्की, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
फरीदाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शासन और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. (bharat jodo yatra in faridabad)
25 दिसबंर को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया जाता है. अटल बिहारी वाजपेई का जुड़ाव पानीपत से गहरा रहा है. चलिए जानते हैं कि कौन सी वो यादें हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री को पानीपत से जोड़ती है.
रेवाड़ी मे 75 वर्षीय वृद्ध पर 12 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरो (old man rape minor in Rewari) है. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
करनाल के घरौंडा में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत
करनाल के घरौंडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Road accident in Gharaunda of Karnal) दी. टक्कर लगने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार करनाल से पानीपत जा रहे थे. हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है.
रोहतक में इंजीनियरिंग कोचिंग के नाम पर 1.30 लाख की ठगी, कोचिंग संस्थान को ताला लगाकर संचालक फरार
रोहतक में इंजीनियरिंग कोचिंग के नाम पर कोचिंग संस्थान के संचालक ने एक व्यक्ति से एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है. (engineering coaching in Rohtak )
कुरुक्षेत्र के पिहोवा मुख्य बाजार में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
कुरुक्षेत्र: पिहोवा के मुख्य बाजार में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग (fire in transformer in Pihova) गई. आग को देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग बुझाने कोशिश की. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गईं.
साइबर अपराधियों ने अब फ्रॉड का नया तरीका खोज निकाला है. पहले बहाने से ओटीपी लेकर फ्रॉड होता था लेकिन अब सिम स्वैपिंग से फ्रॉड (Sim Swapping Fraud) का नया तरीका इन अपराधियों ने खोज लिया है. सिम स्वैपिंग के जरिए ये अपराधी आपका नंबर हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद वो बिना देर किये आपके खाते से पैसा उड़ा देते हैं. आइये आपको बताते हैं कि सिम स्वैपिंग क्या होती है और इससे कैसे सावधान रहें.