ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा मंगलवार बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-2-february-11-am
haryana-top-ten-news-2-february-11-am
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:30 AM IST

1.टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर सरहद से भी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी, बिछाए गए नुकीले सरिये

अब भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में किसानों को टिकरी और गाजीपुरबॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर और व्हीकल दिल्ली में एंट्री न कर सकें इसके लिए सड़क पर नुकीले सरिये सड़क में लगा दिए गए हैं.

2.'तारे जमीन पर' के विजेता बने गुरुग्राम के बिरेन डांग, इनाम में मिले 10 लाख रुपये

गुरुग्राम की रहने वाली 10 साल का एक प्रतिभाशाली बाल कलाकार बीरेन डांग ने स्टारप्लस पे आने वाले एक गायिकी शो 'तारे जमीन पर" के फिनाले में ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीरेन डांग बने इस शो की विजेता बनकर उभरी थी.

3.हरियाणा सरकार ने किए 30 एचपीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा सरकार ने सोमवार को 30 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिनमें मोहिंद्र सिंह को एसीपी फरीदाबाद, ममता सौदा को एसीपी पंचकूला और पूनम दलाल को एसीपी गुरुग्राम शामिल हैं.

4.पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार

पलवल में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सात ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

5.जनरेटर में चादर के फंसने से सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत

यमुनानगर में सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

6.चंडीगढ़ PGI में खोला गया देश का पहला एंप्यूटी क्लीनिक, हादसे में दिव्यांग हुए मरीजों का होगा इलाज

चंडीगढ़ पीजीआई में देश के पहले एंप्यूटी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. डॉक्टर्स का दावा है कि यहां एक ही जगह पर मरीज को हर तरीके का इलाज मिल सकेगा.

7.करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत

करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौत हो गई. मरीज को इलाज के लिए पानीपत से करनाल लाया जा रहा था.

8.करनाल: ठगों ने मजदूर को बनाया निशाना, 10 हजार रुपये की जगह थमाई कागज की गड्डी

ठग मजदूर से पैसे तो ले गए, लेकिन उन्होंने कपड़ा लपेटकर मजदूर के हाथों में कागज की गड्डी पकड़ा दी. जैसे ही मजदूर को पता चला वो ठग गया उसने पुलिस को सूचना दी.

9.रेलू राम पुनिया हत्याकांड का फरार दोषी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

रेलू राम पुनिया हत्याकांड के फरार दोषी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर यमुनानगर सीआईए की टीम को सौंप दिया है. आरोपी 2018 में फर्जी दस्तावेज के जरिए 28 दिन की पैरोल लेने के बाद फरार हो गया था.

10. करनाल: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी जमानत पर बाहर आया था.

1.टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर सरहद से भी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी, बिछाए गए नुकीले सरिये

अब भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में किसानों को टिकरी और गाजीपुरबॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर और व्हीकल दिल्ली में एंट्री न कर सकें इसके लिए सड़क पर नुकीले सरिये सड़क में लगा दिए गए हैं.

2.'तारे जमीन पर' के विजेता बने गुरुग्राम के बिरेन डांग, इनाम में मिले 10 लाख रुपये

गुरुग्राम की रहने वाली 10 साल का एक प्रतिभाशाली बाल कलाकार बीरेन डांग ने स्टारप्लस पे आने वाले एक गायिकी शो 'तारे जमीन पर" के फिनाले में ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीरेन डांग बने इस शो की विजेता बनकर उभरी थी.

3.हरियाणा सरकार ने किए 30 एचपीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा सरकार ने सोमवार को 30 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिनमें मोहिंद्र सिंह को एसीपी फरीदाबाद, ममता सौदा को एसीपी पंचकूला और पूनम दलाल को एसीपी गुरुग्राम शामिल हैं.

4.पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार

पलवल में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सात ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

5.जनरेटर में चादर के फंसने से सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत

यमुनानगर में सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

6.चंडीगढ़ PGI में खोला गया देश का पहला एंप्यूटी क्लीनिक, हादसे में दिव्यांग हुए मरीजों का होगा इलाज

चंडीगढ़ पीजीआई में देश के पहले एंप्यूटी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. डॉक्टर्स का दावा है कि यहां एक ही जगह पर मरीज को हर तरीके का इलाज मिल सकेगा.

7.करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत

करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौत हो गई. मरीज को इलाज के लिए पानीपत से करनाल लाया जा रहा था.

8.करनाल: ठगों ने मजदूर को बनाया निशाना, 10 हजार रुपये की जगह थमाई कागज की गड्डी

ठग मजदूर से पैसे तो ले गए, लेकिन उन्होंने कपड़ा लपेटकर मजदूर के हाथों में कागज की गड्डी पकड़ा दी. जैसे ही मजदूर को पता चला वो ठग गया उसने पुलिस को सूचना दी.

9.रेलू राम पुनिया हत्याकांड का फरार दोषी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

रेलू राम पुनिया हत्याकांड के फरार दोषी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर यमुनानगर सीआईए की टीम को सौंप दिया है. आरोपी 2018 में फर्जी दस्तावेज के जरिए 28 दिन की पैरोल लेने के बाद फरार हो गया था.

10. करनाल: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी जमानत पर बाहर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.