ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व राज्यपाल का निधन, जानें इम्युनिटी का आयुर्वेदिक नुख्सा, पढ़ें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा अपराध खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-big-news-11-am-20-may-2021
हरियाणा के पूर्व राज्यपाल का कोरोना से निधन, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, एक क्लिक में जानें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:59 AM IST

Updated : May 20, 2021, 11:07 AM IST

  1. हरियाणा के पूर्व राज्यपाल और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. पहाड़िया गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां बुधवार देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली.

2. आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मजबूत होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो इस वायरस को आसानी से हराया जा सकता है. आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर कर सकते हैं. साथ ही अपने घर और आस-पास के वातावरण को कोरोना वायरस के प्रकोप से भी मुक्त रख सकते हैं.

3. महामारी में मुनाफाखोरी! रेट तय करने के बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे निजी अस्पताल

हरियाणा सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए कोरोना इलाज को लेकर रेट तय किए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हरियाणा सरकार के इस आदेश पर निजी अस्पताल अमल कर रहे हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सीएम सिटी करनाल में पड़ताल की.

4. DAP खाद की सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को सीएम खट्टर ने बताया किसान हितैषी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने जाने के फैसले को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को पहले से आधे दाम पर खाद का बैग उपलब्ध होगा. सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया.

5. हिसार में 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, सीएम के कार्यक्रम में पुलिस के साथ हुआ था टकराव

16 मई को सीएम मनोहर लाल का विरोध करने गए किसानों का पुलिस के साथ टकराव हुआ. लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक दागे गए. अब इस पूरे मामले में हिसार पुलिस ने 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

6. शासन-प्रशासन पर भड़कीं किरण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर उठाए सवाल

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है. किरण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी जिले में 5 वेंटिलेटर आए, लेकिन अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया.

7. रेलवे पर दिख रहा कोरोना का असर, इन 8 ट्रेन सेवाओं को किया गया रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे (बीकानेर) ने अगले आदेशों तक 8 रेल सेवाओं को रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. रेलवे की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कम यात्री भार के कारण रेल सेवा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

8. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौर में इस अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनेटाइजर की बोतलें और सोडियम हाइपरक्लोराइड का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत की है.

9.हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक! मुख्यमंत्री ने उस कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जो अभी शुरू ही नहीं हुआ

रविवार को सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी यहां मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाया है.

10- 50 फीसदी स्टाफ के साथ चल रही है हरियाणा की तहसीलें, जानें पिछले दो दिनों में कितना हुआ राजस्व

हरियाणा के तहसीलों को कोरोना महामारी के दौरान 50 फीसदी मैन पावर से साथ चलाया जा रहा है. प्रदेश के तहसीलों, उप तहसीलों से पिछले दो दिनों में 2,459 डीड्स दर्ज की है जिससे 39 करोड़ 58 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

  1. हरियाणा के पूर्व राज्यपाल और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. पहाड़िया गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां बुधवार देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली.

2. आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मजबूत होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो इस वायरस को आसानी से हराया जा सकता है. आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर कर सकते हैं. साथ ही अपने घर और आस-पास के वातावरण को कोरोना वायरस के प्रकोप से भी मुक्त रख सकते हैं.

3. महामारी में मुनाफाखोरी! रेट तय करने के बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे निजी अस्पताल

हरियाणा सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए कोरोना इलाज को लेकर रेट तय किए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हरियाणा सरकार के इस आदेश पर निजी अस्पताल अमल कर रहे हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सीएम सिटी करनाल में पड़ताल की.

4. DAP खाद की सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को सीएम खट्टर ने बताया किसान हितैषी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने जाने के फैसले को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को पहले से आधे दाम पर खाद का बैग उपलब्ध होगा. सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया.

5. हिसार में 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, सीएम के कार्यक्रम में पुलिस के साथ हुआ था टकराव

16 मई को सीएम मनोहर लाल का विरोध करने गए किसानों का पुलिस के साथ टकराव हुआ. लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक दागे गए. अब इस पूरे मामले में हिसार पुलिस ने 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

6. शासन-प्रशासन पर भड़कीं किरण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर उठाए सवाल

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है. किरण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी जिले में 5 वेंटिलेटर आए, लेकिन अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया.

7. रेलवे पर दिख रहा कोरोना का असर, इन 8 ट्रेन सेवाओं को किया गया रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे (बीकानेर) ने अगले आदेशों तक 8 रेल सेवाओं को रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. रेलवे की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कम यात्री भार के कारण रेल सेवा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

8. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौर में इस अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनेटाइजर की बोतलें और सोडियम हाइपरक्लोराइड का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत की है.

9.हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक! मुख्यमंत्री ने उस कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जो अभी शुरू ही नहीं हुआ

रविवार को सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी यहां मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाया है.

10- 50 फीसदी स्टाफ के साथ चल रही है हरियाणा की तहसीलें, जानें पिछले दो दिनों में कितना हुआ राजस्व

हरियाणा के तहसीलों को कोरोना महामारी के दौरान 50 फीसदी मैन पावर से साथ चलाया जा रहा है. प्रदेश के तहसीलों, उप तहसीलों से पिछले दो दिनों में 2,459 डीड्स दर्ज की है जिससे 39 करोड़ 58 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

Last Updated : May 20, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.