1.पंजाब की जत्थेबंदियों की बैठक खत्म, किसान नेता बोले- 'जारी रहेगा आंदोलन'
किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने भी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बैठक (punjab farmers union meeting) की. इस बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
2. भिवानी में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, चचेरे भाई-बहन घायल
हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत (bhiwani road accident) हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
3. लिफ्ट का तार टूटने से फतेहाबाद में हादसा, 10 वर्षीय बच्चे की मौत, 1 घायल
Fatehabad lift accident: फतेहाबाद के जवाहर चौक इलाके में दुकान की सफाई करते समय लिफ्ट फेल होने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया.
4. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का 2 दिसंबर से होगा आगाज, जानें किस दिन क्या रहेगा खास
Gita Jayanti Mahotsav 2021: कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इस बार 3,700 से भी अधिक देश और विदेश के कलाकार आने वाले हैं. साथ ही 21 प्रसिद्ध मूर्तिकार महाभारत से संबंधित मूर्तियों का निर्माण करेंगे,और 75 चित्रकार यहां पर 3 दिन तक महाभारत से जुड़ी पेंटिंग बनाएंगे.
5. VIDEO: फरीदाबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुकानों में घुसा, कई लोग घायल
Faridabad Live Accident: एनआईटी फरीदाबाद के गांव गोंच्छी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुकानों में जा घुसा. इस हादसे में 2 महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
6. Farmers Protest: हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक खत्म, आंदोलन जारी रखने का ऐलान
किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को हरियाणा के 26 किसान संगठनों ने भी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बैठक (Haryana Farmers Meeting) की. इस बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेता मंदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
7. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ली अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों की समीक्षा बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों की समीक्षा बैठक (Antyodaya Mela Haryana) की. इस दौरान प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए.
8. फरीदाबाद के सेक्टर-45 में मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Faridabad news: फरीदाबाद के सेक्टर-45 में एक मकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बुजुर्ग महिला, एक व्यक्ति सहित 2 साल के बच्चे को सही सलामत मकान से बाहर निकाल लिया.
9. संजीव कौशल ने संभाला हरियाणा के नए मुख्य सचिव का पदभार, 1986 बैच के हैं आईएएस अफसर
1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कौशल (IAS Sanjeev Kaushal) ने हरियाणा के नए मुख्य सचिव ( New Haryana Chief Secretary) का पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि मंगलवार को ही विजयवर्धन राठौर के कार्यकाल का अंतिम दिन था. वे मंगलवार को अपने पद से रिटायर हो चुके हैं.
10. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों में दोबारा शुरू हुई गर्मागर्म खाना परोसने की सुविधा
Railways resume cooked food services: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कोरोना महामारी की वजह से अभी तक राजधानी, शताब्दी और अन्य ट्रेनों में रेडी-टू-ईट खाना ही उपलब्ध था, ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्री काफी खुश हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP