1. शनिवार को हरियाणा में मिले 1557 नए मरीज, 2551 मरीज हुए ठीक
हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 1557 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
2. दो खुराकों का टीका है कोवैक्सिन, अनिल विज को पहली खुराक ही दी गई थी : स्वास्थ्य मंत्रालय
अनिल विज को 20 नवंबर को भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी गई थी. उन्हें शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. विज को अंबाला छावनी के सिविल हस्पताल में भर्ती किया गया है. कोवैक्सीन दो खुराक वाला टीका है. पहली खुराक के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक दी जाती है. इस बीच की अवधि में कोई सुरक्षा नहीं होती.
3. प्रदेशभर में किसानों ने सरकार और कॉरपोरेट्स का फूंका पुतला
शनिवार को प्रदेश भर में किसानों ने पुतला दहन कर पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
4. CRPF आईजी विजय हेमंत ने सिंघु बॉर्डर पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
सीआरपीएफ आईजी विजय हेमंत ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अपने जवानों से भी मुलाकात की.
5. हिसार: किसानों के समर्थन में इस बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा
किसानों के समर्थन में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक राम भगत शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
6. युवाओं ने जमापूंजी के पैसों से किसानों लिए की लंगर की व्यवस्था
रोहतक के युवाओं ने पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के लिए फल, पानी, चाय, मट्ठी और खाने की व्यवस्था की. इस बीच किसानों ने युवाओं का धन्यवाद किया.
7. गोद में बच्चा, सिर पर बिस्तर: नूंह में महिलाओं ने किसानों के समर्थन में किया दिल्ली कूच
किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए नूंह में महिलाओं ने दिल्ली कूच की कोशिश की. महिलाएं अपने बच्चों, कपड़ों और राशन-पानी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुईं.
8. पीर भीखन शाहजी दरगाह: यहां एक ही जगह मौजूद हैं मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा
सूफी संत भीखन शाही ने की दरगाह ऐसी जगह है. जहां मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा एक ही जगह हैं. दूर दराज से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.
9. महिला किसानों की सरकार को दो टूक, 'कानून रद्द करो नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी'
महिला किसानों ने सरकार को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. एक महिला किसान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी खत्म करने में लगी हुई है.
10. कृषि मंत्री जेपी दलाल को मारने की धमकी, यूपी का है फोन नंबर
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को एक अखबार के मालिक के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. जिस फोन नंबर से ये धमकी दी गई है वो यूपी का नंबर है.