1.दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान- अल्पमत में है हरियाणा सरकार, हमने की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग
जींद में कृषि कानूनों के लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार दोनों पर ही जमकर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है.
2. चंडीगढ़ में मृत मिले सभी पक्षियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, बर्ड फ्लू के नहीं मिले लक्षण
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा भेजे गए मृत पक्षियों के सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मिले आठ कौवे समेत कुल 13 पक्षियों की जालंधर से रिपोर्ट आ गई है.
3. 'अगर कल इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो 27 जनवरी को खुद विधानसभा जाऊंगा'
अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेजेपी, बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का बीजेपी में विलय हो चुका है. वहीं हुड्डा भी बीजेपी से मिले हुए हैं. अभय चौटाला ने अपने इस्तीफे को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. कहा कि अगर कल इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो 27 को खुद विधानसभा जाकर इस्तीफा देंगे.
4. अल्पमत में आ चुकी है हरियाणा सरकार, बुलाया जाए विशेष सत्र- सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा था, आज हरियाणा सरकार अल्पमत में आ चुकी है और ये सरकार अपने कई विधायकों का विश्वास खो चुके हैं. इसके लिए हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए और कृषि कानूनों पर विधायकों की राय जानी जाए. इस राय के बाद आधे से ज्यादा विधायक किसानों के साथ खड़े मिलेंगे.
5. जींद पहुंची 10 हजार कोविशील्ड की पहली खेप, सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात
जींद को कोविड-19 की 10,540 वैक्सीन अलॉट हुई है. वैक्सीन को फ्रिजर में रखकर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी है उनका चयन पोर्टल स्तर से ही रैंडम विधि से किया जाएगा.
6. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ कर रही है धोखा- अवतार सिंह भड़ाना
पूर्व सांसदा अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ धोखा करना चाहती है. इसलिए सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा ले रही है.
7. एक बाद एक गाड़ी को अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कई घायल
यमुनानगर में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.
8. सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से अब तक आपने ना जाने कितनी ही अलग-अलग तस्वीरें देखी होंगी, उन्हीं में से एक ये भी है जहां किसानों ने अस्थाई अस्पताल बनाकर खड़ा कर दिया है.
9. हिसार में चोरों ने की एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
हिसार:आजाद नगर की मेन गली में स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम में गुरुवार की रात को अज्ञात लोगो ने एटीएम तोड़ कर रुपये चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन रुपये वाली सेल्फ ना टूटने के कारण पैसे लूट होने से बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही.
10. नकाबपोश बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर सिलेंडर डिलीवरी करने वाले से लूटे कैश
कुरुक्षेत्र में गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले युवक से लुटापाट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने सुनसान जगह पर इस लूट की वारदा को अंजाम दिया है.