चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से छठी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल को खोलने का फैसला लिया है. स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे रोजाना खुलेंगे. सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के 17 जिलों में 30 जनवरी शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
आदेश में कहा गया है कि सभी छात्र स्कूल आने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएंगे. स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आधार पर ही स्कूल में एंट्री मिलेगी. जिन भी विद्यार्थियों को कोरोना के लक्षण होंगे उन्हें स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.