चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. इस बार टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 30 खिलाड़ी (Haryana Players in Tokyo Olympic) हिस्सा लेंगे. कुश्ती के 8 खिलाड़ी, शूटिंग के 4 खिलाड़ी, हॉकी के 11 खिलाड़ी, बॉक्सिंग के 4 खिलाड़ी और एथलेटिक्स में 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इस बार भारत की तरफ से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.
हॉकी में हरियाणा के 11 खिलाड़ी
भारत की महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. टीम की कप्तानी भी हरियाणा की रानी रामपाल करेंगे. रानी रामपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. ये भी बता दें कि हिसार जिले से 3, कुरुक्षेत्र 3 और सोनीपत से 3 महिला खिलाड़ी हैं, जो भारत की हॉकी टीम में खेलेंगी. वहीं पुरुष हॉकी में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार और सुमित का चयन हुआ है.
ये भी पढे़ं- Tokyo Olympic: पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी कर रही राष्ट्रीय टीम की कप्तानी
कुश्ती में हरियाणा के 8 खिलाड़ी
कुश्ती में हरियाणा के 8 खिलाड़ियों का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ है. हिला केटेगरी पर नजर डालें तो चरखी दादरी की विनेश फोगाट और जींद की अंशू मलिक से मेडल की काफी उम्मीदें हैं. इसी के साथ पुरुष खिलाड़ियों में बजरंग पूनिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
बॉक्सिंग में इनका हुआ चयन
बॉक्सिंग में हरियाणा के 4 खिलाड़ियों का ओलंपिक में चयन हुआ है. महिला केटेगरी में भिवानी की पूजा रानी ओलंपिक्स में मुक्के बरसाएंगी. पूजा रानी से देश को गोल्ड की उम्मीद है. इसी के साथ पुरुष केटेगरी में हरियाणा के मनीष कौशिक, अमित पंघाल और विकास कृष्ण ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढे़ं- टोक्यो में देश का झंडा ऊंचा करेगा हरियाणा के किसान का ये बेटा, बड़े-बड़े बॉक्सरों के छुड़ा चुका है पसीने
एथलेटिक्स में हरियाणा के 3 खिलाड़ी
एथलेटिक्स में हरियाणा के 3 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. महेंद्रगढ़ से संदीप कुमार पैदल चाल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके अलावा, पानीपत के नीरज चोपड़ा भाला भाला फेंक इवेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं झज्जर जिले के राहुल 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित हुए हैं.
शूटिंग में हरियाणा के 4 खिलाड़ी
शूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा की दो महिला खिलाड़ी और दो पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. महिला खिलाड़ियों में सबकी निगाहें झज्जर जिले की मनू भाकर पर टिकी हैं. वहीं पलवल के अभिषेक वर्मा से भी देश को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के इस पहलवान से टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें, देखिए अब तक का शानदार सफर