चंडीगढ़: हरियाणा के नए ऊर्जा विभाग को ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 30वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता ने डीएनआरई और हरेडा के महानिदेशक डॉ. हनीफ कुरैशी के साथ ये पुरस्कार बिजली और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से प्राप्त किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर ये आभासी राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया था. एनईसीए एनईसी 2020 में 409 इकाइयों की भागीदारी रही और उनके प्रदर्शन के आकलन के आधार पर, 57 इकाइयों को कई श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए चुना गया.
ये भी पढ़िए: आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!
गौरतलब है कि हरियाणा में 36 राज्य नामित एजेंसियां हैं, जिनमें से नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा, जो हरियाणा के लिए राज्य नामित एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है, को दूसरा पुरस्कार मिला. टी.सी. गुप्ता ने बताया कि हरियाणा का ऊर्जा विभाग राज्य में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दे रहा है. 2019-20 के दौरान, कई ऊर्जा संरक्षण उपायों से राज्य में 94 मेगावाट से अधिक बिजली की बचत हुई.
हरियाणा में 50 हजार सौर ऊर्जा वाले पंप लगाने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि नौ जिलों ने सभी सरकारी भवनों में पारंपरिक लाइटों की जगह 100 प्रतिशत एलईडी लाइटें लगा दी गई हैं. राज्य में 50,000 सौर ऊर्जा संचालित पंप लगाने का लक्ष्य है. इसके तहत इस साल, 75 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी वाले 15,000 सौर पंप स्थापित किए जा रहे हैं.