चंडीगढ़: हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जसवीर सिंह भाटी (HSGPC Secretary Jasvir Singh Bhati) सहित कई अन्य सदस्यों ने सरकार से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग की. साथ ही उन्होंने एचएसजीपीसी में उन सभी लोगों को शामिल करने का आग्रह किया जिन लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया है.
जसवीर सिंह भाटी ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के पद पर बलजीत सिंह दादूवाल (Baljit Singh Daduwal) के दावे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल खुद को प्रधान नहीं कह सकते. उन पर पहले भी गुरुद्वारों के खजाने में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. भाटी ने कहा कि बलबीर सिंह दादूवाल इस वक्त अगर किसी भी तरह से गुरुद्वारों के फंड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और जो भी फंड का इस्तेमाल करेंगे तो उनसे वसूली की जायेगी.
जसवीर भाटी ने कहा कि हम इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बने और नई कमेटी इसका कार्यभार संभाले. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अगर हरियाणा के सिखों के हित को लेकर जरा भी ख्याल होता तो वे हरियाणा के सिखों के हाथों में हरियाणा के गुरुद्वारों की कमान खुद सौंप देते. जसबीर सिंह भाटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हरियाणा की अलग गुरुद्वारा कमेटी के बनने का जिम्मेवार बताया. भाटी ने बादल पर सिख धर्म को खत्म करने का आरोप लगाया.