ETV Bharat / state

हरियाणा अनुसूचित जाति निगम ने जारी की लाभार्थियों के लिए सहायता राशि

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान जुलाई महीने के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई है. 322.27 लाख रुपये की वित्तीय राशि में 29.24 लाख रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर शामिल है.

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2020-2021 के दौरान जुलाई, 2020 महीने तक 445 लाभार्थियों को 322.27 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई है, जिसमें से 29.24 लाख रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर शामिल है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में संचालित की जा रही योजनाओं में दूध उत्पादन (डेयरी फार्मिंग) योजना के तहत 254 लाभार्थियों को 143.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 12.91 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है.

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि भेड़ पालन (शिप रियररिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.40 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है. इसी प्रकार, सुअर पालन (पीगरी फार्मिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 1.70 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है, जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों के पास नहीं थे स्मार्टफोन तो प्रशासन ने निकाला ये शानदार तरीका

उन्होंने बताया कि झोटा बुगी, ऊंट गाड़ी और खच्चर गाड़ी इत्यादि योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 9 लाभार्थियों को 7.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 90 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है.

इसी तरह, ट्रेड और बिजनेस सैक्टर में 157 लाभार्थियों को 116.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 14.13 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत लघु व्यवसाय योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 41.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 40 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है.

चंडीगढ़: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2020-2021 के दौरान जुलाई, 2020 महीने तक 445 लाभार्थियों को 322.27 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई है, जिसमें से 29.24 लाख रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर शामिल है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में संचालित की जा रही योजनाओं में दूध उत्पादन (डेयरी फार्मिंग) योजना के तहत 254 लाभार्थियों को 143.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 12.91 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है.

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि भेड़ पालन (शिप रियररिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.40 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है. इसी प्रकार, सुअर पालन (पीगरी फार्मिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 1.70 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है, जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों के पास नहीं थे स्मार्टफोन तो प्रशासन ने निकाला ये शानदार तरीका

उन्होंने बताया कि झोटा बुगी, ऊंट गाड़ी और खच्चर गाड़ी इत्यादि योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 9 लाभार्थियों को 7.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 90 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल है.

इसी तरह, ट्रेड और बिजनेस सैक्टर में 157 लाभार्थियों को 116.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. जिसमें 14.13 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत लघु व्यवसाय योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 41.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 40 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.