चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि जब भी देश और प्रदेश में आंदोलन होते हैं तो सबसे ज्यादा असर परिवहन सेवा पर पड़ता है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली से जयपुर या चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली सभी वॉल्वो बसों को बंद रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाली सभी रोडवेज बसों को भी बंद रखा गया है. जब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं होता हरियाणा से बसें दिल्ली नहीं जाएंगी.
'रोडवेज को मिलेंगी 800 नई बसें'
परिवहन मंत्री मूलचंद ने कहा 3450 के करीब बस हमारे पास हैं. 490 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं जबकि 190 अलग से चल रही हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि 800 बसों का टेंडर लगा रहे हैं और जल्द रोडवेज के बेड़े में 800 नई बसें आएंगी.
'किसानों को 2022 तक हर लाभ मिलेगा'
मूलचंद शर्मा ने कहा कि किसानों को अपनी बात रखने का अधिकार है. कांग्रेस ने प्रचार प्रसार किया था. देश के प्रधानमंत्री बता चुके हैं देश के किसानों को नुकसान नहीं होगा. आने वाले समय मे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के तहत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2022 में किसानों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढे़ं- किसानों के समर्थन में आए BJP नेता बीरेंद्र सिंह, सांपला में देंगे धरना