ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, परिवहन मंत्री के साथ हुई तीन दौर की बैठक, इन मांगों पर बनी सहमति - रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला

Haryana Roadways employees Strike: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया है. रोडवेज कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन मंत्री के साथ तीन दौर की बैठक के बाद सहमति बनी.

Haryana Roadways employees Strike
Haryana Roadways employees Strike
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 7:57 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में रोडवेज प्रतिनिधिमंडल और हरियाणा परिवहन मंत्री के बीच तीन दौर की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया. वीरवार से हरियाणा में रोडवेज बस सेवा सुचारू रूप से चलेंगी. बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार से बातचीत के बाद कर्मचारी नेता संतुष्ट हैं.

रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने के फैसला किया है. बैठक में मृतक रोडवेज कर्मचारी के एक बच्चे को स्थाई सरकारी नौकरी देने पर चर्चा हुई. जिसके बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की जाएगी. योग्यता के अनुसार मृतक के बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाएगी. भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों. इसके भी प्रबंध किए जाएंगे. रोडवेज विभाग और कर्मचारी मिलकर मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा देंगे.

इसके अलावा रोडवेज प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से मांग की थी कि 26 जनवरी को मृतक कर्मचारी के परिजनों को सम्मानित किया जाए. इसपर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी से पहले ही मृतक परिजनों को बुलाकर विभाग सम्मानित करेगा. परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर है कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. जिसकी ड्यूटी दिवाली के दिन पार्किंग में लगी थी. देर रात करीब कार सवार बदमाशों ने राजवीर के साथ बहस की. इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के हमले में राजवीर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों में रोष था. रोडवेज कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर हुई 36, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक, मदद का ऐलान

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में रोडवेज प्रतिनिधिमंडल और हरियाणा परिवहन मंत्री के बीच तीन दौर की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया. वीरवार से हरियाणा में रोडवेज बस सेवा सुचारू रूप से चलेंगी. बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार से बातचीत के बाद कर्मचारी नेता संतुष्ट हैं.

रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने के फैसला किया है. बैठक में मृतक रोडवेज कर्मचारी के एक बच्चे को स्थाई सरकारी नौकरी देने पर चर्चा हुई. जिसके बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की जाएगी. योग्यता के अनुसार मृतक के बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाएगी. भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों. इसके भी प्रबंध किए जाएंगे. रोडवेज विभाग और कर्मचारी मिलकर मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा देंगे.

इसके अलावा रोडवेज प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से मांग की थी कि 26 जनवरी को मृतक कर्मचारी के परिजनों को सम्मानित किया जाए. इसपर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी से पहले ही मृतक परिजनों को बुलाकर विभाग सम्मानित करेगा. परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर है कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. जिसकी ड्यूटी दिवाली के दिन पार्किंग में लगी थी. देर रात करीब कार सवार बदमाशों ने राजवीर के साथ बहस की. इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के हमले में राजवीर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों में रोष था. रोडवेज कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर हुई 36, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक, मदद का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.