ETV Bharat / state

हरियाणा के नेताओं ने ऐसे किया राफेल का स्वागत

भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच राफेल विमानों की एंट्री हो चुकी है. बुधवार दोपहर को पांचों विमानों ने अंबाला एयरबेस कैंप पर लैंडिंग की. हरियाणा के कई नेताओं ने राफेल की लैंडिंग होने पर ट्वीट कर राफेल का स्वागत किया.

haryana political leaders tweet on rafale landing at ambala air base camp
हरियाणा के नेताओं ने ऐसे किया राफेल का स्वागत
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:20 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना की शक्ति को बढ़ाने वायु के सबसे विशाल पहरेदार राफेल अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुके हैं. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला एयरबेस कैंप पर लैंडिंग हो चुकी है. अंबाला में राफेल की एतिहासिक लैंडिंग पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित कई नेताओं ने ट्वीट किया.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि अंबाला एयरबेस पर राफेल का स्वागत है.

  • अम्बाला एयरबेस पर राफेल का स्वागत

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि 'हरियाणा की वीर भूमि,देश के आसमान में, स्वागत है राफेल आपका, मेरे हिंदुस्तान में...'

  • हरियाणा की वीर भूमि,देश के आसमान में,
    स्वागत है राफेल आपका, मेरे हिंदुस्तान में।#RafaleInIndia

    Congratulations @IAF_MCC pic.twitter.com/e0vypXJDCT

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने राफेल का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है. आज फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है. ये विश्व पटल पर हमारी वायुसेना की शक्ति को और अधिक बल प्रदान करेगा.

  • स्वागत, अभिनंदन....
    राफेल बढ़ाएगा भारतीय वायुसेना की शान!

    आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है। आज फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। यह विश्व पटल पर हमारी @IAF_MCC की शक्ति को और अधिक बल प्रदान करेगा। Touch The Sky With Glory. pic.twitter.com/TU8GrIizeY

    — Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि फ्रांस से सात हजार किलोमीटर की यात्रा करके भारत पहुंचे पांच राफेल लड़ाकू विमानों ने बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग की. भारत की धरती चूमने से कुछ समय पहले पांचों विमानों ने भारतीय वायु सीमा के अंदर प्रवेश किया था. इसके बाद पांचों विमानों को लेने के लिए वायु सेना ने दो सुखोई विमान भेजे. इन दोनों सुखोई विमानों ने पांचों विमानों को एस्कॉर्ट किया. जैसे ही पांचों राफेल अंबाला एयरबेस कैंप पहुंचे, वायु सेना की ओर से राफेल के स्वागत में वाटर सैल्यूट दिया गया.

राफेल विमान की खासियतें-

  • दुनिया के सबसे ताकतवर लडाकू विमानों में शुमार राफेल एक मिनट में 60 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है.
  • ये विमान एक मिनट में 2500 राउंड फायरिंग की क्षमता रखता है.
  • इसकी अधिकतम स्पीड 2130 किमी/घंटा है और ये 3700 किमी तक मारक क्षमता रखता है.
  • इस विमान में एक बार में 24,500 किलो तक का वजन ले जाया जा सकता है, जो कि पाकिस्तान के एफ-16 से 5300 किलो ज्यादा है.
  • राफेल न सिर्फ फुर्तीला है, बल्कि इससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है. पाकिस्तान के सबसे ताकतवर फाइटर जेट एफ-16 और चीन के जे-20 में भी ये खूबी नहीं है.
  • हवा से लेकर जमीन तक हमला करने की काबिलियत रखने वाले राफेल में 3 तरह की मिसाइलें लगेंगी. हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल. हवा से जमीन में मार करने वाली स्कैल्प मिसाइल और तीसरी है हैमर मिसाइल. इन मिसाइलों से लैस होने के बाद राफेल काल बनकर दुश्मनों पर टूट पड़ेगा.

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना की शक्ति को बढ़ाने वायु के सबसे विशाल पहरेदार राफेल अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुके हैं. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला एयरबेस कैंप पर लैंडिंग हो चुकी है. अंबाला में राफेल की एतिहासिक लैंडिंग पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित कई नेताओं ने ट्वीट किया.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि अंबाला एयरबेस पर राफेल का स्वागत है.

  • अम्बाला एयरबेस पर राफेल का स्वागत

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि 'हरियाणा की वीर भूमि,देश के आसमान में, स्वागत है राफेल आपका, मेरे हिंदुस्तान में...'

  • हरियाणा की वीर भूमि,देश के आसमान में,
    स्वागत है राफेल आपका, मेरे हिंदुस्तान में।#RafaleInIndia

    Congratulations @IAF_MCC pic.twitter.com/e0vypXJDCT

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने राफेल का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है. आज फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है. ये विश्व पटल पर हमारी वायुसेना की शक्ति को और अधिक बल प्रदान करेगा.

  • स्वागत, अभिनंदन....
    राफेल बढ़ाएगा भारतीय वायुसेना की शान!

    आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है। आज फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। यह विश्व पटल पर हमारी @IAF_MCC की शक्ति को और अधिक बल प्रदान करेगा। Touch The Sky With Glory. pic.twitter.com/TU8GrIizeY

    — Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि फ्रांस से सात हजार किलोमीटर की यात्रा करके भारत पहुंचे पांच राफेल लड़ाकू विमानों ने बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग की. भारत की धरती चूमने से कुछ समय पहले पांचों विमानों ने भारतीय वायु सीमा के अंदर प्रवेश किया था. इसके बाद पांचों विमानों को लेने के लिए वायु सेना ने दो सुखोई विमान भेजे. इन दोनों सुखोई विमानों ने पांचों विमानों को एस्कॉर्ट किया. जैसे ही पांचों राफेल अंबाला एयरबेस कैंप पहुंचे, वायु सेना की ओर से राफेल के स्वागत में वाटर सैल्यूट दिया गया.

राफेल विमान की खासियतें-

  • दुनिया के सबसे ताकतवर लडाकू विमानों में शुमार राफेल एक मिनट में 60 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है.
  • ये विमान एक मिनट में 2500 राउंड फायरिंग की क्षमता रखता है.
  • इसकी अधिकतम स्पीड 2130 किमी/घंटा है और ये 3700 किमी तक मारक क्षमता रखता है.
  • इस विमान में एक बार में 24,500 किलो तक का वजन ले जाया जा सकता है, जो कि पाकिस्तान के एफ-16 से 5300 किलो ज्यादा है.
  • राफेल न सिर्फ फुर्तीला है, बल्कि इससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है. पाकिस्तान के सबसे ताकतवर फाइटर जेट एफ-16 और चीन के जे-20 में भी ये खूबी नहीं है.
  • हवा से लेकर जमीन तक हमला करने की काबिलियत रखने वाले राफेल में 3 तरह की मिसाइलें लगेंगी. हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल. हवा से जमीन में मार करने वाली स्कैल्प मिसाइल और तीसरी है हैमर मिसाइल. इन मिसाइलों से लैस होने के बाद राफेल काल बनकर दुश्मनों पर टूट पड़ेगा.
Last Updated : Jul 29, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.