ETV Bharat / state

'नशे के सौदागरों' पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, इस साल प्रदेशभर से 19 टन ड्रग्स जब्त - 2021 में बरामद ड्रग्स हरियाणा

हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप पुलिस द्वारा साल 2021 में नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जनवरी से नवंबर माह तक प्रदेश में कुल 19.03 टन मादक पदार्थ की बरामदगी की गई (Haryana Drugs Recovered In 2021) है.

Haryana Drugs Recovered In 2021
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:24 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने साल 2021 में कुल 19.03 टन मादक पदार्थ की बरामदगी की है. मादक पदार्थों की यह बरामदगी जनवरी से नवंबर माह तक की गई (Haryana Drugs Recovered In 2021) है. इस बात की जानकारी राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने दी है. डीजीपी का कहना है कि इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 2361 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के परिणामस्वरूप वर्ष 2021 के पहले 11 महीनों के दौरान हेरोइन, चरस, सुल्फा, स्मैक, अफीम, चूरा व डोडा पोस्त, गांजा सहित 19036 किलोग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी की जा चुकी है. डीजीपी ने जब्त मादक पदार्थ का ब्योरा देते हुए बताया कि इस साल गिरफ्तार किए आरोपियों से 271 किलोग्राम अफीम, 140 किलोग्राम से अधिक चरस और सुल्फा, 6931 किलोग्राम चूरा और डोडा पोस्त, 8 किलो 218 ग्राम स्मैक, 11666 किलोग्राम गांजा और 16 किलो 882 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के आदेशानुसार कार्रवाई निरंतर जारी है.

ये भी पढ़ें-कैथल: 53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं. हमने नशे के खिलाफ एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया हुआ है. यही वजह है कि इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया. राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स समेत हमारी फील्ड इकाइयों ने अन्य राज्यों से प्रदेश में तस्करी कर आने वाले लगभग सभी प्रकार के मादक पदार्थों की संभावित आपूर्ति को नष्ट कर दिया. अग्रवाल ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत सबसे अधिक 397 मामले सिरसा में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद गुरुग्राम में 204, फतेहाबाद में 186, करनाल में 173, रोहतक में 144, हिसार में 130 और कुरुक्षेत्र में 113 मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से लाकर हरियाणा में करता था सप्लाई

नशा तस्करों की संपत्ति भी की जा रही अटैच
डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अलावा ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की दिशा में भी लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस द्वारा लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने साल 2021 में कुल 19.03 टन मादक पदार्थ की बरामदगी की है. मादक पदार्थों की यह बरामदगी जनवरी से नवंबर माह तक की गई (Haryana Drugs Recovered In 2021) है. इस बात की जानकारी राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने दी है. डीजीपी का कहना है कि इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 2361 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के परिणामस्वरूप वर्ष 2021 के पहले 11 महीनों के दौरान हेरोइन, चरस, सुल्फा, स्मैक, अफीम, चूरा व डोडा पोस्त, गांजा सहित 19036 किलोग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी की जा चुकी है. डीजीपी ने जब्त मादक पदार्थ का ब्योरा देते हुए बताया कि इस साल गिरफ्तार किए आरोपियों से 271 किलोग्राम अफीम, 140 किलोग्राम से अधिक चरस और सुल्फा, 6931 किलोग्राम चूरा और डोडा पोस्त, 8 किलो 218 ग्राम स्मैक, 11666 किलोग्राम गांजा और 16 किलो 882 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के आदेशानुसार कार्रवाई निरंतर जारी है.

ये भी पढ़ें-कैथल: 53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं. हमने नशे के खिलाफ एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया हुआ है. यही वजह है कि इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया. राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स समेत हमारी फील्ड इकाइयों ने अन्य राज्यों से प्रदेश में तस्करी कर आने वाले लगभग सभी प्रकार के मादक पदार्थों की संभावित आपूर्ति को नष्ट कर दिया. अग्रवाल ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत सबसे अधिक 397 मामले सिरसा में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद गुरुग्राम में 204, फतेहाबाद में 186, करनाल में 173, रोहतक में 144, हिसार में 130 और कुरुक्षेत्र में 113 मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से लाकर हरियाणा में करता था सप्लाई

नशा तस्करों की संपत्ति भी की जा रही अटैच
डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अलावा ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की दिशा में भी लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस द्वारा लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.