चंडीगढ़: दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' को लेकर हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. हरियाणा पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि गणतंत्र दिवस और प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यात्रियों को ट्रैफिक व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है.
-
Traffic on KMP-KGP Expressway will also be impacted & interchanges at Kundli, Assaudha & Badli will not be accessible to traffic movement on these dates. Therefore, all commuters are being advised not to use these routes on these dates, to avoid any inconvenience: Haryana Police https://t.co/swpJQlX7FD
— ANI (@ANI) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Traffic on KMP-KGP Expressway will also be impacted & interchanges at Kundli, Assaudha & Badli will not be accessible to traffic movement on these dates. Therefore, all commuters are being advised not to use these routes on these dates, to avoid any inconvenience: Haryana Police https://t.co/swpJQlX7FD
— ANI (@ANI) January 24, 2021Traffic on KMP-KGP Expressway will also be impacted & interchanges at Kundli, Assaudha & Badli will not be accessible to traffic movement on these dates. Therefore, all commuters are being advised not to use these routes on these dates, to avoid any inconvenience: Haryana Police https://t.co/swpJQlX7FD
— ANI (@ANI) January 24, 2021
हरियाणा पुलिस के मुताबिक यात्रियों को 25 जनवरी से 27 जनवरी तक करनाल से दिल्ली और रोहतक से दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक व्यवधान का सामना करना पड़ेगा. हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर यातायात ज्यादा प्रभावित होगा.
ये भी पढे़ं- टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ता साफ
इसी के साथ कुंडली, असौधा और बादली में भी ट्रैफिक मूवमेंट पर असर पड़ेगा. हरियाणा पुलिस ने जारी बयान में कहा है कि 25 जनवरी से 27 जनवरी तक इन मार्गों का उपयोग ना करने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति: दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि नई किसान यूनियन के नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड को लेकर सहमति बन गई है. पुलिस ने तीन रूटों पर परेड की अनुमति प्रदान कर दी है. इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे. पुलिस ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं.
ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली लाने पर मनाही है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस परेड में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्वीटर हैंडल बनाए हैं. इन पर पुलिस की नजर बनी हुई है. किसानों को भी पूरी सावधानी बरतनी होगी.
ये भी पढे़ं- जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है रूट