ETV Bharat / state

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण में हरियाणा पुलिस अकादमी का बजा डंका, केंद्रीय गृह मंत्री से मिली ट्रॉफी - Union Home Ministry Trophy

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण में हरियाणा पुलिस अकादमी का डंका बजा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा पुलिस अकादमी को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान चुने जाने पर ट्रॉफी से सम्मानित किया है.

haryana police academy
haryana police academy
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस अकादमी को साल 2016-17 के लिए गैर-राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने में देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी चुने जाने का गौरव प्राप्त हुआ है. केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने हरियाणा पुलिस अकादमी को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान चुने जाने पर ट्रॉफी से सम्मानित किया है.

मधुबन और आरटीसी भोंडसी दोनों अकादमियों ने पुलिस प्रशिक्षण में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया है. उन्होंने अकादमियों के पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को मिली पहचान के लिए बधाई भी दी.

नार्थ जोन में इनका हुआ चयन

डीजीपी ने कहा कि एचपीए मधुबन और आरटीसी भोंडसी को नोर्थ जोन कैटेगरी में वर्ष 2017-18 के लिए राजपत्रित अधिकारियों और अन्य रैंकों को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया है. इसी प्रकार, एचपीए मधुबन का वर्ष 2018-19 के लिए राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की श्रेणी में और 2019-20 के लिए गैर-राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: शहीद निर्मल सिंह का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी की स्थापना का उद्देश्य पुलिस संगठनों में प्रशिक्षण और प्रशिक्षकों के महत्व को पहचानना और देश भर के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है. ट्रॉफी की 3 श्रेणियां हैं जिसमें राजपत्रित अधिकारियों, गैर-राजपत्रित अधिकारियों और अन्य रैंकों के प्रशिक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस अकादमी को साल 2016-17 के लिए गैर-राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने में देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी चुने जाने का गौरव प्राप्त हुआ है. केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने हरियाणा पुलिस अकादमी को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान चुने जाने पर ट्रॉफी से सम्मानित किया है.

मधुबन और आरटीसी भोंडसी दोनों अकादमियों ने पुलिस प्रशिक्षण में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया है. उन्होंने अकादमियों के पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को मिली पहचान के लिए बधाई भी दी.

नार्थ जोन में इनका हुआ चयन

डीजीपी ने कहा कि एचपीए मधुबन और आरटीसी भोंडसी को नोर्थ जोन कैटेगरी में वर्ष 2017-18 के लिए राजपत्रित अधिकारियों और अन्य रैंकों को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया है. इसी प्रकार, एचपीए मधुबन का वर्ष 2018-19 के लिए राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की श्रेणी में और 2019-20 के लिए गैर-राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: शहीद निर्मल सिंह का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी की स्थापना का उद्देश्य पुलिस संगठनों में प्रशिक्षण और प्रशिक्षकों के महत्व को पहचानना और देश भर के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है. ट्रॉफी की 3 श्रेणियां हैं जिसमें राजपत्रित अधिकारियों, गैर-राजपत्रित अधिकारियों और अन्य रैंकों के प्रशिक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.