चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनावों की तारीखों ऐलान हो चुका (Panchayat Election in Haryana) है. राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इस बात की घोषणा पंचकूला में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर चुनाव होंगे. जबकि सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव आयुक्त ने कहा कि 8 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के पहले चरण में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पंचकूला, यमुनानगर, नूंह, पानीपत,झज्जर, जींद, कैथल और भिवानी में चुनाव होंगे. 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी. 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
इसके बाद जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके बाद सरपंच और पंचों का चुनाव 2 नवंबर को होगा. पंच-सरपंचों के मतदान की मतगणना वोटिंग के दिन हो जाएगी. जबकि जिला परिषद और पंचायत समितियों की मतगणना बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद ही होगी. बाकी जिलों के लिए थोड़े दिन बाद घोषणा की जाएगी.
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा में सरपंच के चुनाव (Sarpanch elections in Haryana) के डायरेक्ट होंगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के पंच के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. आयुक्त ने बताया कि चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव ईवीएम से होंगे. पंचों के लिए चुनाव बैलेट से होगा. 17628 बैलेट बॉक्स और 35 हजार ईवीएम की व्यवस्था की गई है.
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022
- चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू
- सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव ईवीएम से होंगे.
- पंचों के लिए चुनाव बैलेट से होगा.
- 17628 बैलेट बॉक्स और 35 हजार ईवीएम की व्यवस्था की गई है.
- 22 जिला परिषद के 411 सदस्यों का चुनाव होना है
- 143 पंचायत समितियों के 3081 सदस्यों का चुनाव होना है
- 6220 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 61,993 पंच, 6220 सरपंच होंगे
- कुल वोटर 1 करोड़ 20 लाख 43 हजार 73 हैं जो पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
- 64 लाख 32 हजार 609 पुरुष , 56 लाख 10 हजार 272 महिलाएं और 192 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
- नोटा इस बार भी रहेगा, नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलने पर फिर से चुनाव होंगे और नए प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे
- पहले चरण में भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूह, पंचकूला, पानीपत, यमुनानगर में चुनाव
पंचायत चुनाव के पहले चरण का कार्यक्रम
नामांकन की शुरुआत | 14 अक्टूबर |
नामांकन का आखिरी दिन | 19 अक्टूबर |
नामांकन की जांच | 19 अक्टूबर |
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख | 21 अक्टूबर |
प्रचार का आखिरी दिन | 28 अक्टूबर |
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनाव | 30 अक्टूबर |
पंच और सरपंच का चुनाव | 2 नवंबर |
पंच और सरपंच चुनाव की मतगणना | 2 नवंबर |
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग दो चरणों में नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव करवाने की तैयारी में है. इस बार हरियाणा में पंचायत चुनाव 20 महीने देरी से हो रहा है. इसकी वजह से अगले महीने गांव की पंचायतों का गठन हो सकेगा. इससे पहले सरकार ने अचानक आदमपुर उपचुनाव की घोषणा की थी जिसकी वजह से पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी हुई.