किसानों का दिल्ली कूच, सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा टाइट
दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. गुरुवार को जंतर-मंतर पर 200 किसान पहुंचेंगे. ऐसे में हरियाणा की तरफ से सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
राज्यमंत्री के निवास पर आंगनवाडी वर्कर्स का धरना
कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की महिलाएं राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगी.
आज राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस
पेगासस फोन जासूसी केस में राजस्थान में भी उबाल नजर आ रहा है. इस केस में देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की एक कमेटी से करवाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस 22 जुलाई को जयपुर में राजभवन का घेराव करेगी.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज संसद के बाहर प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज यानी 22 जुलाई को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ संसद के बाहर बैठेंगे. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से 200 किसान बस से जाएंगे और संसद के बाहर बैठेंगे. मालूम हो कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बीते एक साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है.
CBSE Results : परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन आज
बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई थी. इस दौरान सीबीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 22 जुलाई 12वीं क्लास की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन आज
बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. फडणवीस का जन्म 22 जुलाई, 1970 को नागपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस है. इनकी पत्नी का नाम अम्रुता फडणवीस है.
कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर के एमडी की याचिका पर फैसला सुनाएगा
कर्नाटक उच्च न्यायालय ( Karnataka High Court) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी (Twitter India managing director Manish Maheshwari) की याचिका पर 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.