1. आज किसान मनाएंगे काला दिवस
किसान आंदोलन के 100 दिन होने पर किसान काला दिवस मनाएंगे. इस दौरान किसान सभा घरों पर काले झंडे लगाएंगे.
2. पलवल में किसान केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम
पलवल जिले के नेशनल हाइवे-19 पर धरने पर बैठे किसान आज केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे को जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केएमपी एक्सप्रेस वे सुबह 11 से 4 बजे तक जाम किया जाएगा.
3. कांग्रेस नेता किरण चौधरी आज करेंगी प्रेसवार्ता
कांग्रेस नेता किरण चौधरी पत्रकारों से बातचीत करेंगी. ये प्रेसवार्ता साढ़े ग्यारह बजे एमएलए हॉस्टल में होगी.
4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा शुरू होगा. राष्ट्रपति इस दौरे के दौरान कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
5. पीएम मोदी केवड़िया में शीर्ष सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के केवड़िया दौरे पर होंगे. पीएम मोदी केवड़िया में टॉप मिलिट्री लीडरशिप की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
6. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की होगी बैठक
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी. इसमें पश्चिम बंगाल और असम के लिए पार्टी कैंडिडेट्स पर चर्चा की जाएगी.
7. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संसद में विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार के पास बहुमत नहीं है.
8. चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन है. ऋषभ पंत की शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल की है.