चौरी चौरा की घटना के 100 साल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऐतिहासिक चौरी चौरा घटना के शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. चौरी चौरा की घटना को याद करने के लिए यूपी सरकार इस वर्ष चौरी चौरा की घटना का शताब्दी समारोह मना रही है. साल 1922 में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने चौरी चौरा में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इस घटना में 22 पुलिसकर्मी मारे गए थे.
आज प्रेस वार्ता करेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो इस दौरान कई मुद्दों पर हरियाणा सरकार को घेर सकते हैं.
आज पैदल मार्च निकालेंगे कांग्रेस विधायक
आज कांग्रेस विधायक दल के नेता राज भवन तक पैदल मार्च करेंगे. सुबह 11 बजे एमएलए होस्टल से मार्च की शुरुआत होगी. कांग्रेस विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है,
आज फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज हरियाणा के फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. अभियान के पहले दिन पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.
विश्व कैंसर दिवस आज
विश्व भर में 04 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. साल 2019 से 2021 तक तीन साल के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय रखा गया है "मैं हूं और मैं रहूंगा". जिसका मतलब है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है.