किसान आंदोलन को लेकर आज से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर सील
26 नवंबर को दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को आज से सील कर दिया गया है. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि दो-तीन दिन बॉर्डर से आने जाने से बचें.
सुनपेड़ मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट में सुनवाई आज
फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में एक बंद कमरे में जलकर हुई दो बच्चों की मौत के मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
लखनऊ विवि के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी दिवस समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे. इस अवसर पर वे एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1920 में हुई थी. इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय अपने 100 साल पूरे कर रहा है.
सेना प्रमुख जनरल नरवणे का उत्तर पूर्व दौरा, आवासीय सुविधा का करेंगे उद्घाटन
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की. बुधवार को जनरल नरवणे समाज के सभी वर्गों के विकास और उन्हें समान अवसर देने में भारतीय सेना के प्रयासों के तहत असम राइफल्स द्वारा संचालित की जाने वाले कोहिमा अनाथालय में एक नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन करेंगे.
फ्रांस के राजदूत लेनिन से सीएम योगी करेंगे मुलाकात
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन मंगलवार से यूपी के विशेष दौरे पर हैं. बुधवार को दोपहर 12 बजे वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे, फिर अयोध्या होते हुए रात 8:30 बजे गोरखपुर आएंगे.
आज मनाया जाएगा देवोत्थान एकादशी
बुधवार यानी आज देवोत्थान एकादशी है. इसे प्रबोधिनी या देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है. जानकारों के मुताबिक कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की इस एकादशी से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे. इस दिन से शादियों के लिए शुभ-मुहूर्त शुरू हो जाएगा.
सरदार पटेल स्टैच्यू पर विशेष आयोजन
देश के 71वें संविधान दिवस के मौके पर गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर 25-26 नवंबर को विशेष आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति माननीय वेंकैया नायडू, गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आदि हस्तियां शामिल होंगे.